Atul Subhash Suicide: Atul Subhash Suicide: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता का भाई मीडिया पर भड़का, मीडिया से बदतमीजी का वीडियो आया सामने
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद से देशभर में पुरुषों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर चर्चाओं ने जोर पकड़ ली है. इस मुद्दे पर लोग खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. इसी को लेकर जब पत्रकारों ने उनके ससुराल वालों से बात करनी चाहिए तो उन्होंने साफ मना कर दिया.
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष. इस नाम का शख्स जो बेंगलुरु में एआई इंजीनियर था. अब नहीं रहा. अतुल ने अपनी पत्नी के व्यवहार से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या ने भारत में पुरुषों के साथ हो रहे भेदभाव को उजागर करने का काम किया है. घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और रेप जैसे झूठे केस में फंसाकर उन्हें बदनाम करकने उनसे पैसे उगाहने की कोशिश की जाती है. इस मामले में अदालते भी तारीख पर तारीख लगाती रहती है. अतुल सुभाष के सुसाइड से क्या ये बदल जाएगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन इस केस के संबंध में जब पत्रकारों ने अतुल के ससुराल वालों से संपर्क साधने की कोशिश की तो उनके साथ बदतमीजी की गई.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के घर गए रिपोर्ट्स के सवालों का जवाब देने के बजाए उन्हें वहां से जाने को कहते हैं. उन्हें अतुल की मौत का जरा भी गम नहीं. वो खुद को डिफेंड करने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. उनके अंदर घमंट है. "
34 साल के अतुल सुभाष कथिततौर पर 9 दिसंबर को आत्महत्या की. मौत से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी पीड़ा बताई. उन्होंने कहा कि वह पत्नी के अत्याचारों से तंग आ चुके हैं. उनसे उनका बेटा छीन लिया गया है. उन्होंने 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा. उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ 9 केस दर्ज कराए थे.
अब एक वायरल वीडियो में अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया का पत्रकारों के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुस्से में पत्रकारों से कैमरा बंद करने को कहा.
जब पत्रकारों ने उनसे सुभाष के मुद्दे पर कुछ बोलने को कहा तो अनुराग ने कहा, "हम लोग खुद आकर आप लोगों को जवाब देंगे, इस तरह का काम करेंगे तो भाईसाहब गलत हो जाएगा."
अनुराग ने कहा कि अपने वकील के बिना वह पत्रकारों से बात नहीं करेंगे.
अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनके भाई विकास कुमार ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. FIR में सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानिया और ससुर सुशील सिंघानिया का नाम हैं. इनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
और पढ़ें
- Maharashtra: परभणी में अंबेडकर की मूर्ति के अपमान से भड़की हिंसा, जमकर हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
- Watch Video: गाड़ी से उतरकर संसद के अंदर जा रहे थे राजनाथ सिंह, तेजी से पास आए राहुल गांधी और दिया तिरंगा
- सिर्फ 2000 रुपए के लिए लोन ऐप एजेंट ने शेयर कर दी पत्नी की मॉर्फ्ड फोटो, युवक ने किया सुसाइड