menu-icon
India Daily

दिल्ली चुनाव से पहले आप के साथ खेला, चंडीगढ़ में बीजेपी ने मेयर पद का जीता चुनाव, कांटें की रही टक्कर

चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जिसमें आप-कांग्रेस से जबरदस्त टक्कर के बाद भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है. बीजेपी की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला ने आप की प्रेम लता को करारी हार दी है. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात कर अपने आगे की योजना के बारे में बताया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
दिल्ली चुनाव से पहले आप के साथ खेला, चंडीगढ़ में बीजेपी ने मेयर पद का जीता चुनाव, कांटें की रही टक्कर
Courtesy: Social Media

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 19 वोटों से जीत मिली है. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस-आप 17 वोटों पर सिमट गई. इस मुकाबले में आप-कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. 
बीजेपी उम्मीदवार हरप्रीत कौर बबला ने आप की प्रेम लता को जबरदस्त शिकस्त दी है.

चंडीगढ़ नगर निगम के असेंबली हॉल में सुबह लगभग 11:30 बजे मतदान शुरू हुआ. जिसके बाद दोपहर 12:20 बजे मतदान समाप्त हुआ. चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 सदस्य हैं. जिसमें निर्वाचित पार्षद और चंडीगढ़ के सांसद भी शामिल हैं. इन्हें पदेन सदस्य के रूप में मतदान का अधिकार प्राप्त है. 

वीडियोग्राफी के साथ हुआ पूरा चुनाव

चुनाव से पहले सीटों का बंटवारा किया गया. आप के पास 13 पार्षद, कांग्रेस के पास 6, भाजपा के पास 16 और चंडीगढ़ के सांसद (कांग्रेस) के पास 1 वोट था. चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्षद गुरबक्श रावत ने भाजपा का दामन थाम लिया. जिससे पार्टी की संख्या 16 हो गई. चुनाव गुप्त मतदान के माध्यम से कराया गया था.  मनोनीत पार्षद रमणीक सिंह बेदी को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश जयश्री ठाकुर को चुनावों की निगरानी के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर इस पूरे चुनाव कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई. 

जीत के बाद खुशी की लहर

मेयर चुनाव जीतने वाली बबला के बेटे ने कहा कि पिछले एक साल से चंडीगढ़ में कोई काम नहीं हुआ है, लेकिन अब सबकुछ बदलने वाला है. लोगों में अब काफी खुशी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि पंजाब से मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी उन्होंने बधाई दी है. रवनीत सिंह बिट्टू को उन्होंने अपने परिवार का ही सदस्य बताया है.

वहीं इस जीत पर खुशी जताते हुए हरप्रीत सिंह के पति दवेंद्र बबला ने कहा कि सब लोग कह रहे थे के बबला की बबली हारने वाली है. लेकिन मुझे पता था कि वह चुनाव जीतने वाली है, अब मेरी पत्नी चुनाव जीत गई हैं. वहीं अपनी जीत के बाद मेयर सीट पर बैठते ही हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि वह अपनी जीत के लिए अपने सभी सपोटर का आभार व्यक्त करती हैं. साथ ही अपनी प्रतिद्वंद्वी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि चुनाव में एक कि जीत और दूसरे की हार तय है. अब मैं पिछले कामों को पूरा करने की कोशिश करूंगी. साथ ही सभी पार्षदों को साथ लेकर चलूंगी.