Bageshwar Dham: जहां रुकते हैं सीएम योगी उसी कमरे में रुकेंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, देखें VVIP कमरे की तस्वीर

Pandit Dhirendra Shastri: 10 जुलाई से 16 जुलाई तक गौतमबुद्ध नगर के जैतपुर में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचन करेंगे. इस बीच वो गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में अपने अनुयायियों के साथ ठहरेंगे.

Imran Khan claims

आदित्य कुमार/नोएडा: 10 जुलाई से 16 जुलाई तक गौतमबुद्ध नगर के जैतपुर में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथावाचन करेंगे. इस बीच वो गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में अपने अनुयायियों के साथ ठहरेंगे. खास बात ये कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिस कमरे में रुकने वाले हैं, योगी आदित्यनाथ भी उसी कमरे में रुकते हैं.

खुद के रसोइए के हाथ का खाना खाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री
कार्यक्रम के आयोजक सत्यबीर सिंह बताते हैं कि बाबा बागेश्वर धाम के ठहराने की व्यवस्था गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में की गई है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जब भी गौतमबुद्ध नगर आते हैं तो वो इस गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 301 में ठहरते हैं, धीरेंद्र शास्त्री के ठहरने की व्यवस्था भी इसी कमरे में की गई है. 


 

सत्यबीर ने कहा कि यह वीवीआईपी कमरा है. सुरक्षा कारणों से हम उसे अभी नहीं खोल रहे हैं. सोमवार को जब बाबा आएंगे तब यह कमरा खोला जाएगा. सत्यबीर बताते हैं कि बाबा के खाने के लिए रसोई का सामान खरीदा गया है. बाबा खुद के रसोईए के हाथ से बना हुआ खाना खाते हैं. उनके साथ पांच रसोईया साथ आएंगे जिनको उनके ही बगल वाले कमरे में ठहराया गया है.

20 कमरे अन्य लोगों के लिए बुक, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
सत्यबीर ने बताया कि बागेश्वरधाम सरकार के साथ 40 लोग और आ रहे हैं जो बाबा के साथ ही रहते हैं, उनके लिए भी 20 कमरे गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में ही अन्य जगह पर बुक किये गए हैं. उन्होंने कहा कि बाबा और उनके साथ आने वाले लोगों की सुरक्षा में जिले में सबसे अच्छी छवि वाले पुलिसकर्मियों की टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: एनसीपी का असली हकदार कौन? जानें सर्वे में क्या बोली जनता


 

India Daily