menu-icon
India Daily

Assembly Elections 2023: जीत के लिए BJP इस फॉर्मूले पर कर रही है काम, विकास के कार्यों पर भी है ध्यान

Assembly Elections 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी का फोकस बूथ मैनेजमेंट से लेकर जातीय समीकरण साधने में है.

Amit Mishra
Edited By: Amit Mishra
Assembly Elections 2023: जीत के लिए BJP इस फॉर्मूले पर कर रही है काम, विकास के कार्यों पर भी है ध्यान

BJP Plan For Assembly Elections: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी दल प्रचार में जुट गए हैं. विधानसभा चुनावों को 2024 में होने वाले के लोगसभा चुनाव का सेमिफाइनल माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जीत ने जीत का फॉर्मूला तैयार किया है और काम भी उसी हिसाब से किया जा रहा है. बीजेपी का फोकस बूथ मैनेजमेंट से लेकर जातीय समीकरण साधने में है. इतना ही नहीं चुनावी मैदान में बीजेपी विरोधियों को मात देने के लिए बड़े चेहरों पर दांव खेल रही है.

अलग-अलग स्तर पर हो रहा काम

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलग-अलग स्तर पर काम कर रही है. इसमें ए कौटिगरी में वो सीटें शामिल हैं जहां पार्टी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. बी कैटिगरी में वो सीटें शामिल हैं, जहां बीजेपी की जीत और हार का मिलाजुला रिकॉर्ड रहा है. सी कैटिगरी में वो सीटें शामिल हैं जहां पार्टी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाती है. वहीं, डी कौटिगरी में वो सीटें हैं, जहां पिछले तीन चुनावों से जीत दर्ज नहीं कर पाई है.

डिजिटल प्रचार पर भी है ध्यान

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन्हीं कैटिगरी के आधार पर रणनीति तैयार की है. इमसें सीट के हिसाब से जातीय समीररण को साधने के साथ-साथ बूथ स्तर पर फोकस किया जा रहा है. इतना ही नहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर घर दस्तक अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं साथ ही डिजिटल प्रचार के माध्यम से भी बीजेपी केंद्र सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचा रही है. इस बीच बीजेपी विरोधी पार्टियों पर भी हमलावर है.

राजस्थान में बीजेपी की रणनीति

बात राजस्थान की करें तो यहां बीजेपी ने अलग-अलग स्तर पर सियासी रणनीति तैयार की है. पूरे राज्य को जोन में बांटा गया है. जोन के हिसाब से  जिम्मेदारी अलग-अलग राज्यों के नेताओं को सौंपी गई है. एक इंचार्ज भी बनाया गया है जो जोन में पड़ने वाली विधानसभा सीटों पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करने का काम कर रहा है. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जनता के मुद्दों और समस्याओं को भी प्रमुखता से सुन रहे हैं और पार्टी नेता समाधान का प्रयास कर रहे हैं.    

मध्य प्रदेश में बीजेपी का प्लान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी ने खास प्लान तैयार किया है. चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व पूरी तरह से एक्टिव है. बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. साफ है कि चुनाव संगठन के नाम पर लड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन को बड़े धूमधाम से भराया जाएगा साथ ही प्रदेश के कई दिग्गजों के नामांकन भरवाने के लिए दिल्ली से सीनियर नेता जाएंगे. नामांकन के बाद बड़ी रैलियों का भी आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग में सैनिकों के साथ मनाएंगे दशहरा, LAC पर जमीनी हालात की करेंगे समीक्षा

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें