Assam: बिहार की महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर बच्चे को दिया जन्म, रेलवे डॉक्टरों और सुरक्षा बल ने की मदद
सोमवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में बिहार की एक महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक बच्चे को जन्म दिया, जिससे एक साधारण ट्रेन यात्रा यादगार बन गई.
Guwahati Railway Station: सोमवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में बिहार की एक महिला ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर एक बच्चे को जन्म दिया, जिससे एक साधारण ट्रेन यात्रा यादगार बन गई. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि महिला रानी कमलापति एक्सप्रेस से अगरतला से बरौनी (बिहार के बेगूसराय जिले में) जा रही थी, तभी उसे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एनएफआर के अधिकारियों ने तत्काल आवश्यक कदम उठाए और महिला को उसके परिवार के सदस्यों के साथ गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर उतरने की सलाह दी.
स्टेशन पर ही महिला की सफल डिलीवरी
सीपीआरओ ने बताया कि जैसे ही ट्रेन गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, रेलवे के डॉक्टरों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और स्टेशन पर ही महिला की सफल डिलीवरी में मदद की. शर्मा ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारी किसी भी आपातकालीन स्थिति में अपने यात्रियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एनएफआर ने महिला और उसके परिवार को सभी प्रारंभिक सहायता प्रदान की है और अब अस्पताल में भर्ती होने के दौरान, मां और उसके बच्चे को असम सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत कई चिकित्सा सहायता मिलेगी.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के सात जिलों और उत्तरी बिहार के पांच जिलों में परिचालन करता है, जिसके अधिकार क्षेत्र में 6400 किलोमीटर से अधिक ट्रैक हैं. एनएफआर सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों में रेलवे नेटवर्क का विस्तार करने के लिए विभिन्न मेगा परियोजनाओं को लागू कर रहा है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)