ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के मुस्लिम प्रोफेसर गिरफ्तार, कर्नल सोफिया को लेकर उठाए थे सवाल

हरियाणा राज्य महिला आयोग का मानना था कि अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करके भारतीय सेना की महिला अधिकारियों का अपमान किया है. हरियाणा पुलिस ने रविवार को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी.

Imran Khan claims
Social media

अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर पर की गई टिप्पणी के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. हरियाणा राज्य महिला आयोग का मानना था कि प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करके भारतीय सेना की महिला अधिकारियों का अपमान किया है. हरियाणा पुलिस ने रविवार को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी. है.

उनकी गिरफ्तारी हरियाणा में बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव योगेश जठेरी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है. बता दें कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा उनकी टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेने के कुछ दिनों बाद हुई है. प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में सेना की कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के शामिल होने पर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए थे.

यूनिवर्सिटी ने इस पूरे मामले से खुद को अलग कर लिया है. उसका कहना है प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को जो कुछ भी कहा वो यूनिवर्सिटी के मत का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.

India Daily