'मेरे 6 हैं आप 8 बच्चे करो, आपको कौन रोक रहा है?', असदुद्दीन ओवैसी ने '4 बच्चे' वाली टिप्पणी पर कसा तंज

एआईएमआईएम प्रमुख ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी नेता के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने चार बच्चे वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे छह बच्चे हैं, लेकिन उन्हें 8 पैदा करने से कौन रोक रहा है.

X (@mohsinaddeen96)
Shanu Sharma

नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता नवनीत राणा के बयानों पर पलटवार किया है. राणा ने देश का डेमोग्राफिक सेटअप पर टिप्पणी दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह पक्का किया जाएगा कि एक घर में चार बच्चे पैदा ना लें. उनके इस बयान पर ओवैसी का पलटवार आया है.

ओवैसी ने बिना नाम लिए कहा कि उनके छह बच्चे हैं, लेकिन 'उन्हें आठ बच्चे पैदा करने से कौन रोक रहा है'. हालांकि राणा के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने किसी का भी नाम नहीं लिया लेकिन उनके बयान से यह साफ है कि यह नवनीत राणा के बयानों पर पलटवार था. 

ओवैसी ने क्या कहा?

ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे छह बच्चे हैं और मेरी दाढ़ी सफेद हो रही है. किसी का कहना है कि चार बच्चे करें लेकिन मैं कहता हूं चार ही क्यों? मैं तो कहता हूं आठ करो, किसने रोका है? ओवैसी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले पुराने बयानों को याद करते हुए टिप्पणई भी की. बता दें TDP बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का हिस्सा है. उन्होंने कहा था कि ये सब ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कह रहे हैं. अब आप ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? मैं आपको 20 बच्चे पैदा करने का चैलेंज देता हूं. यह किस तरह का मज़ाक है.

नवनीत राणा का विवादित बयान 

नवनीत राणा ने कुछ समय पहले बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा था कि कुछ लोग कई शादी करतें हैं और कई बच्चे करते हैं. जिससे उनकी आबादी भी बढ़ती जा रही है. उन्होंने हिंदुओं से भारत की रक्षा के लिए कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने का आग्रह किया था. BJP नेता ने कहा कि मैं सभी हिंदुओं से अपील करती हूं कि हमें कम से कम तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि वह मौलाना है या कोई और, लेकिन उसने कहा कि उसके 19 बच्चे और चार पत्नियां हैं. लेकिन वह 30 बच्चों का कोरम पूरा नहीं कर सका. वे बड़ी संख्या में बच्चे पैदा करके हिंदुस्तान को पाकिस्तान में बदलने की योजना बना रहे हैं, तो हमें सिर्फ एक बच्चे से संतुष्ट क्यों रहना चाहिए? हमें भी तीन से चार बच्चे पैदा करने चाहिए. हालांकि उनकी इस टिप्पणी ने विवाद बढ़ा दिया.