menu-icon
India Daily

HMPV वायरस के खतरे के बीच जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी कहर, बच्चों के लिए बना 'यमराज', 12 की मौत

जम्मू के राजौरी जिले के बधाल गांव में एक रहस्यमयी बीमारी ने 6 बच्चों की जान ले ली. इसी के साथ एक ऐसी बीमारी जिसकी जानकारी ना हो उससे मरने वालों की कुल संखया 12 हो गई है. हालांकि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Mysterious disease in Jammu
Courtesy: Social Media

Mysterious Illness in Jammu: जम्मू के राजौरी से एक रहस्यमयी बीमारी का मामला सामने आया है.  इस बीमारी की चपेट में आने से जिले के बधाल गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों ने की जान चली गई. इतना ही नहीं अस्पताल में इलाज के दौरान दो और बच्चों ने सोमवार को दम तोड़ दिया. 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बधाल गांव में इस रहस्यमयी बीमारी के कारण एक ही परिवार के 6 बच्चों को अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान ही सोमवार को दो और बच्चों की मौत हो गई. हालांकि अब तक इस बीमारी के बारे में कुछ खास पता नहीं चल पाया है. 

अधिकारियों ने दी जानकारी

बीमारी को लेकर प्रारंभिक जांच अधिकारी ने बताया कि यह एक वायरल संक्रमण है. जिसके कारण इन बच्चों की जान चली गई है. अधिकारियों का कहना है कि कोटरंका उप-मंडल के अंतर्गत आने वाला यह गांव आज से नहीं बल्कि काफी समय से इस एक रहस्यमयी बीमारी से जूझ रहा है. इसी बीमारी की वजह से पिछले साल दिसंबर से दो अलग-अलग परिवारों के नौ लोगों की जान चली गई थी. हालांकि उस समय भी इस बीमारी का मुख्य वजह पता नहीं चल पाया था. अधिकारियों ने कहना है कि इस रहस्यमयी बीमारी से मरने वालों की नवीनतम संख्या 12 हो गई है. हालांकि इलाके में बच्चों की मौत से दहशत का माहौल है. एक ही परिवार के 6 बच्चों की मौत के बाद पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है. 

बीमारी की जांच करने में जुटी टीम

अधिकारियों का कहना है कि बधाल गांव के रहने वाले मोहम्मद असलम के छह बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद सभी बच्चों को शनिवार शाम चिकित्सा जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालांकि इलाज के दौरान ही बच्चों की तबीयत और भी ज्यादा खराब होने लगी . जिसके बाद रविवार को 5 साल के नबीना की मौत हो गई. यह बीमारी और भी बच्चों को अपना निशाना ना बना लें इसके लिए बच्चों का खास ख्याल रखा जा रहा है. पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पीजीआई चंडीगढ़, एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), दिल्ली के विशेषज्ञों की टीमों ने बीमारी के बारे में पता करने के लिए और इसी जुड़ी सभी जानकारी जुटाने के लिए गांव का दौरा कर रहे हैं.