menu-icon
India Daily

अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा अमेरिकी विमान, 13 बच्चे, 72 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल

अमेरिकी में रहे अवैध भारतीय प्रवासी को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान C-17 विमान बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. जिसमें 13 बच्चे, 72 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
US military plane C-17
Courtesy: Social Media

US military plane C-17: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने से पहले अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक्शन लेने की घोषणा की थी. सत्ता में आने के बाद उन्होंने एक्शन लेना भी शुरु कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कई अवैध प्रवासियों की लिस्ट बनाई जा रही है. 

इसी बीच खबर मिली की C-17 विमान 4 फरवरी को सुबह 3 बजे टेक्सास के सैन एंटोनियो से रवाना हुआ था. इस विमान को बुधवार सुबह अमृतसर में उतरना था, लेकिन इसमें देरी हो गई. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि 205 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार दोपहर अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.

अधिकारी ने दी जानकारी 

सूत्रों के अनुसार विमान में 205 अवैध अप्रवासी थे. जो मुख्य रूप से पंजाब और आसपास के राज्यों से थे. जिनके हाथ-पैर हथकड़ी से बंधे हुए थे. मंगलवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने घोषणा की कि राज्य सरकार इन अप्रवासियों की आगमन पर सहायता करेगी और प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए हवाई अड्डे पर काउंटर स्थापित करेगी.

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने उन्हें निर्वासित करने के अमेरिकी सरकार के फैसले पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इन व्यक्तियों, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दिया था उनको इसके बजाय स्थायी निवास दिया जाना चाहिए था. उन्होंने समझाया कि कई भारतीय वर्क परमिट पर अमेरिका में प्रवेश करते हैं, जो बाद में समाप्त हो जाते हैं. जिससे वे अवैध अप्रवासी बन जाते हैं.

अवैध विदेश यात्रा से बचने की अपील

धालीवाल ने अमेरिका में रहने वाले पंजाबियों की चिंताओं पर चर्चा करने के लिए अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मिलने की योजना का भी उल्लेख किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने पंजाबियों से अवैध विदेश यात्रा से बचने का आग्रह किया. साथ ही दुनिया भर में कानूनी अवसरों को खोलने के लिए कौशल और शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर बल दिया.

उन्होंने व्यक्तियों को यात्रा करने से पहले कानूनी मार्गों पर शोध करने और अपनी शिक्षा और भाषा कौशल में सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि अभी इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.