किसे मिलेगी अजित पवार की पावर? पत्नी सुनेत्रा पवार बनेगी डिप्टी CM या अभी ट्विस्ट आना बचा है?
एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने सुनेत्रा पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद यह माना जाने लगा कि पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर गंभीर मंथन चल रहा है.
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया. गुरुवार (29 जनवरी) को उनका अंतिम संस्कार विद्या प्रतिष्ठान मैदान में किया गया. इस दौरान राजनीतिक जगत के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे. अजित पवार के निधन के बाद राज्य में शोक की लहर है. राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी अजित पवार के निधन पर शोक जता रहे हैं.
इसी बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. उनके अचानक चले जाने से उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जैसे दो अहम पद खाली हो गए हैं. इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में नए नेतृत्व को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को इन पदों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
सुनेत्रा पवार संभालेंगी कमान?
इन अटकलों को तब और हवा मिली, जब एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने सुनेत्रा पवार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद यह माना जाने लगा कि पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर गंभीर मंथन चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, एनसीपी के कई नेता चाहते हैं कि सुनेत्रा पवार पार्टी की कमान संभालें और उपमुख्यमंत्री की भूमिका में आगे आएं, ताकि अजित पवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया जा सके.
समर्थकों ने अपनी मांग रखी
अजित पवार के समर्थकों ने भी खुलकर अपनी मांग रखी है. उनका कहना है कि अजित पवार के बाद सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. अजित पवार के अंतिम संस्कार के बाद समर्थकों ने यह मांग जोर-शोर से उठाई. कार्यकर्ताओं का तर्क है कि अगर सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री बनती हैं, तो यह पद अजित पवार के नाम और विचारधारा से जुड़ा रहेगा. और साथ ही वे यह भी चाहते हैं कि पवार परिवार एकजुट होकर एनसीपी के भविष्य और दोनों राष्ट्रवादी गुटों के संभावित विलय पर फैसला करे.
राजनीतिक विश्लेषक ने क्या कहा?
हालांकि, सभी इस राय से सहमत नहीं हैं. राजनीतिक विश्लेषक संजीव उन्हाले का मानना है कि अजित पवार ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कई बड़े पद संभाले थे, जैसे पार्टी अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री. उनके अनुसार, सुनेत्रा पवार के लिए इन सभी जिम्मेदारियों को एक साथ संभालना आसान नहीं होगा. फिर भी वह यह मानते हैं कि सुनेत्रा पवार या तो एनसीपी की अध्यक्ष बन सकती हैं या उपमुख्यमंत्री का पद संभाल सकती हैं.
कौन बनेगा डिप्टी CM
संजीव उन्हाले का यह भी कहना है कि आगे की राजनीतिक दिशा भाजपा के नेतृत्व में तय हो सकती है. अगर अजित पवार की राजनीतिक सोच और पहचान को बनाए रखना है, तो सुनेत्रा पवार के साथ-साथ पार्थ पवार और जय पवार को भी आगे लाया जा सकता है. इससे पार्टी पर अजित पवार की छाप बनी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि एनसीपी में कई नेता ऐसे हैं, जिनकी उपमुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा हो सकती है, क्योंकि छगन भुजबल जैसे वरिष्ठ नेता लंबे समय से अजित पवार के साथ काम करते रहे हैं.
विमान हादसे में अजित की मौत
गौरतलब है कि अजित पवार की बुधवार को विमान हादसे में मौत हो गई थी. गुरुवार सुबह विद्या प्रतिष्ठान मैदान में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. अजित पवार के जाने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी नजर आ रही है.