जिस रूट पर क्रैश हुई थी AI171 फ्लाइट, उसी जगह कैंसिल हुई एयर इंडिया AI159 फ्लाइट; ये है बड़ी वजह
AI159 Flight Cancelled: एयर इंडिया का विमान (AI-159) तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को उड़ान नहीं भर सका. बता दें कि विमान को आज दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरनी थी.

AI159 Flight Cancelled: पिछले हफ्ते अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया जिसमें बैठे 241 लोगों की जान चली गई. केवल एक व्यक्ति ही इस हादसे में बच पाया जो किसी चमत्कार से कम नहीं था. अब एयर इंडिया का विमान (AI-159) तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को उड़ान नहीं भर सका. बता दें कि विमान को आज दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरनी थी.
बता दें कि AI-171 के क्रैश होने के बाद इस याद को भूलाने के लिए इस नंबर को हटा दिया गया था और उसकी जगह AI-159 को लाया गया. बता दें कि लंदन जाने वाली फ्लाइट आज दोपहर 1.10 बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते यह फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को रिफंड जारी किया जाएगा.
बता दें कि इससे पहले सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-180) के एक इंजन में तकनीकी खराबी के चलते यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया था.