'एक बार जो मैंने कमिटमेंट...', वायुसेना के चीफ ने बो ला सलमान खान का डायलॉग, Video आया सामने

सीआईआई बिजनेस समिट में गुरुवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने हमें यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि भविष्य में हमें कहां जाना है.

Imran Khan claims
Pinterest

Air Chief Marshal AP Singh: सीआईआई बिजनेस समिट में गुरुवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने हमें यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि भविष्य में हमें कहां जाना है और किस दिशा में काम करना है. उन्होंने कहा कि हमारे विचारों की प्रक्रिया को फिर से दिशा देने की जरूरत है, जो अब चल रहा है.

एयर चीफ मार्शल ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर ने हमें यह समझने में मदद की है कि युद्ध की प्रकृति बदल रही है. नए-नए तकनीकी उपकरण हर दिन आ रहे हैं और भविष्य में भी हम देश के तौर पर अपने लक्ष्यों को पूरा करेंगे.' उन्होंने बताया कि भारत में AMCA (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) का उत्पादन अब निजी उद्योग के लिए भी मंजूर किया गया है, जो देश में रक्षा उद्योग के लिए एक बड़ा कदम है.

'PoK के लोग भारतीय परिवार का हिस्सा...'

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीआईआई समिट में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि PoK के लोग भारतीय परिवार का हिस्सा हैं और वह दिन दूर नहीं जब वे खुद भारत में वापस आएंगे.' उन्होंने इस दौरान भारत की पाकिस्तान के प्रति नीति पर भी बात की और कहा कि अब भारत ने आतंकवाद और PoK के मामले में अपनी रणनीति को फिर से डिजाइन किया है.

'भारत हमेशा दिलों को जोड़ने...'

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, 'हमारे भाई जो आज भौगोलिक और राजनीतिक रूप से हमसे अलग हैं, वह एक दिन हमारे बीच वापस लौटेंगे.' उन्होंने PoK के लोगों से अपील करते हुए कहा, 'भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है और हमें पूरा विश्वास है कि एक दिन PoK भारत में वापस लौटेगा.' इसके अलावा, पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कारोबार अब सस्‍ता नहीं रह गया है और इसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जैसा कि अब इस्‍लामाबाद को महसूस हो चुका है.'
 

India Daily