Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे में विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की मौत, एक्टर ने जताया शोक

विक्रांत के भाई क्लाइव कुंदर फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे. वैसी ने अपने भाई की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Sagar Bhardwaj

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून 2025 को हुए एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के भीषण हादसे ने देश को गमगीन कर दिया. इस कभी न भूल पाने वाले हादसे में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर, जो फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर थे, की भी जान चली गई. यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर 242 यात्रियों के साथ लंदन जा रही थी, जो टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

विक्रांत मैसी का भावुक पोस्ट
विक्रांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "आज अहमदाबाद में हुए अकल्पनीय विमान हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरा दिल टूट रहा है. यह दुख और गहरा हो जाता है, क्योंकि मेरे चाचा क्लिफर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खोया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट का फर्स्ट ऑफिसर था." उन्होंने आगे लिखा, "ईश्वर आपको और आपके परिवार को शक्ति दे, चाचा, और उन सभी को जो इस हादसे से गहरे प्रभावित हैं."

कैसे और कब हुआ हादसा
फ्लाइट AI-171 ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और 1:39 बजे मेडे कॉल जारी किया. इसके तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे के पास मेघानी नगर में एक इमारत से टकराकर आग की लपटों में घिर गया. इस हादसे में पूर्व गुजरात मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मृत्यु हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जलता हुआ मलबा और भयावह दृश्य दिखाई दे रहे हैं.

 एक मात्र व्यक्ति बचा जीवित
गांधीनगर से एनडीआरएफ की तीन टीमें और वडोदरा से अतिरिक्त तीन टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं. 38 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश इस हादसे में एकमात्र जीवित बचे, जिन्हें चोटों के साथ असरवा सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है.