menu-icon
India Daily
share--v1

सीमा हैदर के बाद बांग्लादेश से आईं सोनिया अख्तर का भी केस लड़ेंगे वकील एपी सिंह, कहा- 'मैं दिलाऊंगा इंसाफ'

Sonia Akhtar: एपी सिंह ने कहा कि यह इतने दिन से अपने छोटे बच्चे के साथ भटक रही है. सोनिया को रहने के लिए कोई घर भी नहीं दिया गया है. ऐसे में मैं अब इन्हें इंसाफ दिलाऊंगा.

auth-image
Sagar Bhardwaj
सीमा हैदर के बाद बांग्लादेश से आईं सोनिया अख्तर का भी केस लड़ेंगे वकील एपी सिंह, कहा- 'मैं दिलाऊंगा इंसाफ'

नई दिल्ली: वकील एपी सिंह पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश से आईं सोनिया अख्तर का भी केस लड़ने जा रहे हैं. अब तक एपी सिंह अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर का चर्चित केस लड़ रहे थे इसी बीच सोनिया अख्तर नाम की भी एक महिला भारत आ गईं. अब एपी सिंह ने सोनिया अख्तर का भी केस लड़ने का फैसला किया है.

दरअसल सोनिया ने मंगलवार को एपी सिंह से मुलाकात की, जिसके बाद एपी सिंह उनका केस लड़ने को राजी हो गए. जल्द ही एपी सिंह इस केस को लीड करेंगे.

'बांग्लादेश नहीं जाना, पति के साथ ही रहूंगी'
बांग्लादेश की राजनाधी ढाका से उत्तर प्रदेश के नोएडा आईं सोनिया अख्तर का आरोप है कि नोएडा निवासी सौरभकान्त तिवारी ने उससे शादी की. सौरभ से उसे एक बच्चा भी पैदा हुआ लेकिन सौरभकान्त उसे छोड़कर वापस भारत आ गया. सोनिया कहती हैं कि उन्हें धोखा दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि सौरभकान्त ने बांग्लादेश में पहले धर्म परिवर्तन किया और मुस्लिम धर्म अपनाकर उनसे शादी की. अब वह मुकर रहा है. सोनिया कहती हैं कि मैं अब वापस नहीं जाऊंगी. मेरा दो साल का बच्चा है. मैं उसका जीवन क्यों खराब करूं? मैं यहीं रहूंगी.

'सोनिया को मैं दिलाऊंगा इंसाफ'
वहीं, सोनिया अख्तर के वकील एपी सिंह ने कहा कि सोनिया के मामले को लगभग एक महीने का समय हो गया है. न तो पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा लिखा है और न ही सोनिया की काउंसलिंग की गई है. यह कैसा इंसाफ है?

एपी सिंह ने कहा कि यह इतने दिन से अपने छोटे बच्चे के साथ भटक रही है. सोनिया को रहने के लिए कोई घर भी नहीं दिया गया है. ऐसे में मैं अब इन्हें इंसाफ दिलाऊंगा. जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: क्या 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखना असंवैधानिक है, देश से इंडिया नाम हटाने के लिए सरकार को क्या करना होगा? पढ़ें डिटेल