Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने बंद किए 18 हवाई अड्डे, रद्द की 200+ फ्लाइट्स; यात्रियों में हलचल तेज
Operation Sindoor: इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, भारत में हालात के विकास और हवाई क्षेत्र में बदलाव के कारण उत्तरी क्षेत्र के कुछ हवाई अड्डों से उड़ान सेवाओं पर असर पड़ा है.
Operation Sindoor: भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद देश के कई हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है. खासतौर पर वे एयरपोर्ट जो भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक हैं या भारतीय वायुसेना के लिए रणनीतिक रूप से अहम हैं, वहां उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.
उत्तर भारत के हवाई अड्डों पर ताले
बता दें कि श्रीनगर एयरपोर्ट से बुधवार को किसी भी नागरिक उड़ान का संचालन नहीं किया गया. स्पाइसजेट ने बताया कि अमृतसर, जम्मू, लेह और धर्मशाला जैसे एयरपोर्ट्स 'अगली सूचना तक' बंद कर दिए गए हैं. एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइनों ने अपनी कई उड़ानों को या तो रद्द कर दिया है या फिर उनका रूट बदल दिया है.
इंडिगो और एयर इंडिया की रद्द हुई सेवाएं
वहीं इंडिगो ने बताया, ''क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती स्थितियों के चलते श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कृपया हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें.''
एयर इंडिया ने भी दोपहर 12 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है.
विदेशी फ्लाइट्स ने बदला रास्ता
फ्लाइटराडार24 के मुताबिक, भारत की कार्रवाई के तुरंत बाद ही अधिकांश अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल गईं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा गया, ''गैर-पाकिस्तानी विमान अब पाकिस्तानी हवाई अड्डों और उसके ऊपर से होकर नहीं उड़ रहे हैं.''
किन एयरलाइनों ने रूट बदला?
वहीं जिन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से अपनी उड़ानों को मोड़ दिया उनमें अमीरात, कतर एयरवेज, टर्किश एयरलाइंस, फिनएयर, सऊदी अरब, एयर अरेबिया और महान एयर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
नागरिकों से अपील
इसके अलावा स्पाइसजेट ने कहा, ''मौजूदा हालात के चलते उत्तर भारत के कुछ एयरपोर्ट जैसे धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर अगले आदेश तक बंद रहेंगे. उड़ानों में देरी या रद्दीकरण की संभावना है.'' यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित एयरलाइन से अपडेट लें.
और पढ़ें
- Operation Sindoor: 'टिक-टिक बूम', सिर्फ 23 मिनट में आतंकियों को ऐसे चट कर गई इंडियन आर्मी, सोता ही रह गया आतंकिस्तान
- Operation Sindoor: भारतीय सेना की जोरदार एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में तबाही, शहीदों के परिवारों ने कहा- 'यह बदले की शुरुआत है'
- Pakistan Air Defence Fail: 'चाइनीज माल' हुआ फेल, भारत की ताकत के आगे पस्त हुआ पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम