'वोट चोरी' पर राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' के बाद आदित्य ठाकरे ने किया 'सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावा

Aditya Thackeray: उद्धव सेना सांसद आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग (Election Commission) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही एक ऐसा खुलासा करने वाली है, जैसा हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया था. आदित्य ने दावा किया कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और चुनावी गड़बड़ियों पर उनकी पार्टी "सर्जिकल स्ट्राइक" करेगी.

X/ @sandey14
Anubhaw Mani Tripathi

Aditya Thackeray: पिछले कुछ महीनों से विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग और मौजूदा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में लोगों से हाइड्रोजन बम की बात की थी. उनके इस बयान के बाद, कभी हिंदुत्व की राजनीति करने वाली और अब महाराष्ट्र में एक बड़ी पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल ही में किए गए खुलासे जैसा खुलासा करेंगे. आदित्य ने दावा किया कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और चुनावी अनियमितताओं पर "सर्जिकल स्ट्राइक" करेगी.

"सर्जिकल स्ट्राइक का समय नहीं बताएंगे"

जब आदित्य ठाकरे से पूछा गया कि यह खुलासा कब किया जाएगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि हम सर्जिकल स्ट्राइक का समय नहीं बता सकते. उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले साल ही चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदाता संख्या में अचानक बढ़ोतरी, लापता वोटर और बूथ मैनेजमेंट में खामियों की ओर ध्यान दिलाया था. आदित्य ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले को सामने लाएगी.

राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' आरोप

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग को निशाने पर लिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "वोट चोरी" कर 2024 लोकसभा चुनाव जीता. राहुल ने चेतावनी दी थी कि वह जल्द ही इस मामले पर अपना "हाइड्रोजन बम" फोड़ेंगे.

उन्होंने अपने लेख "Match-Fixing Maharashtra" में विस्तार से बताया कि किस तरह चुनाव परिणामों को प्रभावित किया गया. राहुल का दावा है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को बिगाड़ने के लिए पांच चरणों की साजिश रची थी. इसमें 2023 में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए कानून में किए गए बदलाव का भी जिक्र किया गया, जिससे केंद्र सरकार को फायदा मिला.

मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले बढ़ी हलचल

मुंबई के बीएमसी चुनाव नजदीक आने से पहले आदित्य ठाकरे का यह बयान राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाला है. उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग के कामकाज और चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ियों पर राहुल गांधी की तरह ही बड़े खुलासे करेगी. इससे यह साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति आने वाले दिनों में और गरमाने वाली है. उन्होंने ये बयान मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दिया है.