menu-icon
India Daily
share--v1

कौन हैं 'कराची टू नोएडा' फिल्म में सीमा हैदर का किरदार निभाने जा रहीं फरहीन फलक? किसे मिला सचिन मीणा का किरदार, जानें

Karachi to Noida Film: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर फिल्म बनने जा रही है. फिल्म में फरहीन फलक सीमा हैदर का किरदार निभाएंगी.

auth-image
Sagar Bhardwaj
कौन हैं 'कराची टू नोएडा' फिल्म में सीमा हैदर का किरदार निभाने जा रहीं फरहीन फलक? किसे मिला सचिन मीणा का किरदार, जानें

नई दिल्ली: पाकिस्तान के कराची से भारत आईं सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है. आलम यह है कि दोनों की लव स्टोरी पर 'कराची टू नोएडा' नाम से फिल्म भी बनने जा रही है. जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस के अमित जानी इस फिल्म को बना रहे है. खबर है कि अमित जानी को उनकी हीरोइन मिल गई है जो इस फिल्म में सीमा हैदर की भूमिका निभाएंगी.

फरहीन फलक निभाएंगी सीमा हैदर का किरदार

जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर के रोल के लिए नोएडा में कई ऑडिशन हुए जिसके बाद मॉडल और एक्टर फरहीन फलक को सीमा हैदर के रोल के लिए फाइनल किया गया.

फिल्म में आपको सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी के एंगल के साथ-साथ  थ्रिल सस्पेंस और जासूसी का भी एंगल दिखाई देगा. इस फिल्म में सीमा यानी फरहीन फलक एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगी. 

कौन हैं फरहीन फलक

फरहीन फलक ने जामिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इससे पहले वह रणबीर कपूर और अजय देवगन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.

टाइगर जिंदा है में फरहीन फलक ने एक पाकिस्तानी एंकर का किरदार निभाया था. फिल्म में फरहीन सीमा का किरदार निभाएंगी लेकिन  सचिन का किरदार कौन निभाएगा यह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है.

सीमा को भी मिला था फिल्म में काम करने का मौका

बता दें कि कराची टू नोएडा फिल्म में सीमा हैदर को भी  अहम रोल ऑफर हुआ था लेकिन यूपी एटीएस की जांच के चलते उनके हाथ से यह रोल निकल गया. 

 सीमा ने बताया कि उन्हें जॉनी फिल्म प्रोडक्शन से एक रोल का ऑफर मिला है, यदि यूपी एटीएस से उन्हें क्लीन चिट मिल जाती है तो वह उस फिल्म में काम करेंगी. उन्होंने कहा कि इससे हमें आर्थिक मदद भी मिल जाएगी.

जल्द लॉन्च होगा फिल्म का टीजर
कराची टू नोएडा फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने कहा कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म कराची टू नोएडा के लिए 60 लोगों का ऑडिशन लिया गया. 

इस फिल्म को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. सभी सचिन और सीमा की लव स्टोरी को जानना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई साजिश है या यह असली प्रेम है या सीमा भारत के खिलाफ किसी साजिश के तहत भारत आई है? ये सब सवाल लोगों के जेहन में हैं.  

जानी ने कहा कि फिल्मकार का काम समाज के सामने सही तस्वीर रखना होता है, इसलिए इस फिल्म में सही कहानी को दिखाया जाएगा और बहुत जल्द इस फिल्म का टीजर रिलीज होगा.

फिल्म में दिखेगा सीमा के पति गुलाम हैदर का भी किरदार
अमित जानी ने कहा कि फिल्म में सीमा के पति गुलाम हैदर का भी किरदार दिखेगा. उन्होंने कहा कि हमने गुलाम हैदर को भारत आने का न्योता दिया है ताकि हमें सीमा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके.  हम सीमा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी चाहते है ताकि एक बेहतर फिल्म बन सके.

अमित ने कहा कि गुलाम वीजा लेकर भारत आ सकते हैं और यदि वे न आना चाहें तो हम फिल्म के लेखक को उनके पास भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के राज्यपाल ने कहा NEET विरोधी विधेयक को कभी मंजूरी नहीं दूंगा, सरकार बोली- तानाशाही व्यवहार कर रहे हैं रवि