सावधान! बढ़ने वाली है ठंड, अगले 24 घंटे में मौसम लेगा करवट, इन राज्यों में बर्फबारी और कोल्ड वेव का अलर्ट
देशभर में मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ, दितवाह तूफान और तेज ठंडी हवाओं के कारण अगले 24 घंटे कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी, कोल्ड वेव और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में भारी गिरावट से सर्दी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
6 दिसंबर शनिवार को देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 घंटे कई राज्यों के लिए भारी साबित हो सकते हैं. एक ओर उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, तो दूसरी ओर दक्षिण भारत पर दितवाह तूफान का असर देखने को मिल रहा है. इसके कारण बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं और शीतलहर का दौर शुरू हो गया है.
आईएमडी के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है और सबसे अधिक असर जम्मू कश्मीर में दिखेगा. शनिवार और रविवार को बारिश और बर्फबारी के कारण मौसम खराब रहने का अनुमान है.
इन राज्यों में मौसम बदलेगा करवट
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने वाली ठंड हो सकती है. बर्फबारी के कारण तापमान में अचानक गिरावट आएगी. पहाड़ों पर बदलते मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस होगा. हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और यूपी बिहार तक शीतलहर फैलेगी और सुबह घना कोहरा छाया रहेगा.
उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो चुका है. पश्चिमी यूपी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. आईएमडी का कहना है कि पहाड़ों की बर्फबारी का असर यूपी पर पड़ेगा. दिन में धूप रहने के बावजूद शीतलहर चलेगी. सुबह पाला और कोहरा पड़ेगा जिससे गलन और बढ़ेगी. बिहार में पछुआ हवाएं चल रही हैं. सुबह कोहरा और दिन में ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा रही हैं. अगले सप्ताह तापमान और गिरेगा.
दिल्ली एनसीआर में शीतलहर और प्रदूषण की मार
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह धुंध की मोटी परत छाई रहती है. गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 327 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. इस साल दिसंबर की सबसे ठंडी सुबह 5.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज की गई. आईएमडी का अनुमान है कि शनिवार को हल्का कोहरा रहेगा और तापमान 8 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अगले सप्ताह सर्दी और बढ़ेगी तथा लगातार शीतलहर चल सकती है. बवाना में एक्यूआई 373 और आरके पुरम में 370 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार 301 से 400 के बीच का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में आता है.
हरियाणा में तापमान लगातार गिर रहा है. नारनौल में 3.5, हिसार में 3.7 और करनाल में 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. पंजाब में भी कड़कड़ाती सर्दी है. बठिंडा में 3.2, अमृतसर में 5.8 और लुधियाना में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अगले सप्ताह यहां कोहरा और बढ़ेगा.