menu-icon
India Daily

Aaj Ka Mausam: पहाड़ी राज्यों में ठंड का कहर, यूपी-बिहार में भी छूटी कंपकंपी, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी है और वीकेंड पर बारिश की संभावना ने ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने मौसम को और रोमांचक बना दिया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam
Courtesy: Social Media

Aaj Ka Mausam: 8 जनवरी 2025 देशभर में सर्दी और कोहरे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी है और वीकेंड पर बारिश की संभावना ने ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने मौसम को और रोमांचक बना दिया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.

दिल्ली में ठंड ने बढ़ाई कंपकंपी

दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जनवरी तक दिन के समय शीतलहर का प्रभाव रहेगा. 9 और 10 जनवरी को घने कोहरे के साथ अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 5°C तक गिर सकता है.

11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 16°C तथा न्यूनतम तापमान 8°C रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 13 जनवरी से मौसम साफ होगा, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा.

पंजाब और हरियाणा का हाल

पंजाब में घने कोहरे के साथ शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा में भी कोहरे का प्रकोप बना रहेगा. दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान 15°C से 18°C और न्यूनतम तापमान 5°C से 8°C के बीच रहेगा.

उत्तर भारत का हाल

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में घने से अत्यंत घने कोहरे की संभावना है. अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन 11 जनवरी के बाद बारिश की संभावना है. नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

बिहार में कोहरा और ठंड दोनों अपने चरम पर हैं. खासकर गंगा के मैदानी इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे की स्थिति 10 जनवरी तक बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 13°C तक रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी है. उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है और किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है.

राजस्थान में अगले 7 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी. कुंभलगढ़ जैसे ऊंचाई वाले इलाकों को छोड़कर बाकी हिस्सों में थोड़ी राहत है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह तापमान में गिरावट और हल्की बारिश के संकेत हैं.

मौसम का सारांश (मुख्य शहरों का तापमान)

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 8 16
नोएडा 9 18
गाजियाबाद 10 16
पटना 13 19
लखनऊ 7 15
जयपुर 8 19
भोपाल 8 27
मुंबई 16 33
अहमदाबाद 13 28
जम्मू 5 21