Aaj Ka Mausam 30 August 2025: उत्तर भारत में हाहाकार! कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही, देखें आपके शहर का हाल
Aaj Ka Mausam 30 August 2025: 30 अगस्त 2025 को उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक मॉनसून की बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में नदियां उफान पर हैं, पुल बह गए हैं और कई जगह एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं. दिल्ली, यूपी और बिहार में आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Aaj Ka Mausam 30 August 2025: 30 अगस्त 2025 को मॉनसून की बारिश ने उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक तबाही मचा दी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर हालात इतने खराब हो गए कि पुल तक बह गए. कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. अब तक भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई लोगों की जान जाने की खबर है.
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की रात हुई बारिश ने उमस से राहत जरूर दी, लेकिन आज यानी 30 अगस्त को एक बार फिर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और शाहदरा इलाके में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी के कई हिस्सों में भी पूरे दिन बूंदाबांदी और गरज-चमक के आसार बने रहेंगे. लगातार बारिश के चलते दिल्लीवासियों को यातायात और जलभराव की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी में झमाझम बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है. फिलहाल, यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इनमें प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, शाहजहांपुर, उन्नाव, मिर्जापुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, कानपुर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कासगंज और लखीमपुर खीरी शामिल हैं.
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में भी मॉनसून की बारिश परेशानी खड़ी करने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और भागलपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी देते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश में भी बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. 30 अगस्त को धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
और पढ़ें
- Bihar Sir Row: SIR सही या गलत? बिहार के लोगों से सुना दिया अपना फैसला
- 'जिन्होंने कभी शादी ही नहीं की वो क्या जानें परिवार चलाने का दर्द', मोहन भागवत के तीन बच्चों वाले बयान पर हरीश रावत का तंज
- पीएम मोदी की जापान यात्रा से क्या हासिल हुआ? MEA ने गिनाए 5 सेक्टर जिनमें क्रांति के लिए दोनों देशों ने मिलाया हाथ