नई दिल्ली: नए साल से पहले उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. भारत मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए घने कोहरे, और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. आज कई राज्यों में सुबह और रात के समय दृश्यता काफी कम रहने की संभावना है.
IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में एक जनवरी तक घना कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान वाहन चालकों और यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकती है.
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कई हिस्सों में आज शीत दिवस की स्थिति बनने की आशंका है. दिन का तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है और ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं. वहीं पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली एनसीआर में 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. 31 दिसंबर की शाम को आंशिक बादल छा सकते हैं. राजधानी में अधिकतम तापमान 23 - 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 - 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो सकता है. इसके असर से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से ठंड और बढ़ सकती है.
बिहार में अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड और घना कोहरा बना रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में शीत दिवस को लेकर चेतावनी जारी की है. 29 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन ठंड का असर दिनभर महसूस किया जाएगा.
राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान पहले ही 4 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. हालांकि अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने और किसी बड़े शीतलहर अलर्ट की संभावना नहीं है. नए साल की शुरुआत सामान्य मौसम के साथ हो सकती है.