Aaj Ka Mausam 27 January 2025: 27 जनवरी 2025 के मौसम में राजधानी दिल्ली में ठंड का असर थोड़ा कम हुआ है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तेज धूप देखने को मिल रही है और शीतलहर का प्रभाव भी काफी घट चुका है. वहीं, उत्तराखंड में भी इस साल ठंड काफी कम देखी गई है, जबकि यूपी और राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में कोल्डवेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल पिछले 8 सालों में सबसे गर्म दिन देखा गया. इस दिन अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी 2025 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की संभावना है. अगले दो दिन यानी 28-29 जनवरी को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के आसपास रहेगा.
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है और मैदानी इलाकों में तेज धूप देखने को मिल रही है. हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में अब भी ठंडक बनी हुई है. देहरादून में बारिश न होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और इस साल जनवरी में ठंड में काफी कमी आई है. फिर भी, सुबह और शाम की सर्दी बरकरार रहेगी.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अभी भी कड़ी सर्दी जारी है. 27 जनवरी 2025 को यूपी के शहरों जैसे लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज और बरेली में घना कोहरा छाया रहेगा, साथ ही सर्दी भी जारी रहेगी. वहीं, राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और अगले 3 दिनों तक कड़ी ठंड पड़ सकती है। जम्मू-कश्मीर में भी सर्दी का प्रकोप जारी है, जहां घाटी का तापमान माइनस में चल रहा है. सोमवार सुबह कश्मीर में तापमान -5 डिग्री दर्ज किया गया.