अगले 24 घंटे में तबाही मचाएगा मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें कहां कितनी होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में देशभर में तेज आंधी, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तर भारत में सर्दी का असर बढ़ेगा तो दक्षिण भारत में चक्रवाती हवाएं भारी बारिश ला सकती हैं. वहीं दिल्ली NCR में दिवाली के बाद से प्रदुषण का लेवल बढ़ चुका है.

Social Media
Babli Rautela

Aaj ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में मौसम में तेज बदलाव का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बिगड़ सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इससे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ेगी और तापमान में गिरावट आ सकती है.

आईएमडी के मुताबिक, हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक पहुंचेगा. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने की उम्मीद है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात फिलहाल सक्रिय है. इसकी वजह से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के दौरान घरों में सुरक्षित रहें और खुले स्थानों से दूर रहें.

मुंबई और गुजरात में बेमौसम बारिश का असर

मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र और गुजरात में 28 अक्टूबर तक तेज बेमौसम बारिश की संभावना जताई है. मुंबई, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, अलीबाग, दहानू और गोवा में लगातार बारिश का पूर्वानुमान है. सूरत, वलसाड, भावनगर और सोमनाथ में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. तटीय इलाकों में समुद्र ऊफान पर रहेगा, जिससे मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में कब से पड़ेगी ठंड?

उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी और वाराणसी के कुछ जिलों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना रहेगा. न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बिहार में छठ पर्व से पहले सूर्य देव के तेवर नरम होंगे, जिससे सुबह-शाम की ठंडक बढ़ जाएगी. राजस्थान के चुरू, सीकर और पिलानी में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच चुका है. अगले कुछ दिनों में यह और नीचे जा सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में अब ठंड का एहसास शुरू हो गया है. शनिवार को दिन का तापमान 31 और रात का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, राजधानी में हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 275 दर्ज किया गया है जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.