बिना सर्दी के बीत जाएगा नवंबर! कड़ाके की ठंड के लिए तरस जाएंगे दिल्लीवाले, मौसम विभाग की चेतावनी

दिल्ली एनसीआर में इस बार कड़ाके की सर्दी नवंबर में नहीं आने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार तापमान स्थिर रहेगा और कोहरा भी हल्का ही रहेगा.

X
Babli Rautela

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग हर साल नवंबर आते ही ठंडी हवाओं और कड़ाके की सर्दी का इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. दिनभर धूप खिली रहती है और सिर्फ रात में हल्की सर्दी का एहसास होता है. लोग सोच रहे हैं कि आखिर कब आएगी वह सिहरन वाली ठंड जो दिल्ली की पहचान मानी जाती है.

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस बार नवंबर बिना कड़ाके की सर्दी के ही बीत जाएगा. तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं होगी. न बारिश के आसार हैं और न पहाड़ों पर इतनी बर्फबारी हो रही है कि उसका असर दिल्ली तक पहुंचे.

क्यों नहीं आ रही दिल्ली में ठंड?

दिल्ली एनसीआर में सर्दी बढ़ने के दो ही बड़े कारण होते हैं. पहला पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होने वाली बारिश. लेकिन इस बार दोनों ही स्थितियां कमजोर हैं. पहाड़ों पर बर्फ कम गिर रही है और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है. इसके चलते दिल्ली तक आने वाली ठंडी हवाएं भी कमजोर पड़ी हुई हैं.

दिन में धूप लगातार निकली रहती है जिससे तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच बना है. हवाएं भी धीमी चल रही हैं जिससे ठंड का असर और कम महसूस हो रहा है.

29 नवंबर तक नहीं बढ़ेगी ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 29 नवंबर तक सर्दी बढ़ने की कोई संभावना नहीं है. मौसम बिल्कुल इसी तरह बना रहेगा. नवंबर का महीना लगभग खत्म होने को है लेकिन इसके बावजूद कड़कड़ाती ठंड का कोई संकेत नहीं दिख रहा. दिसंबर के पहले हफ्ते में भी तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आएगी.

यह साफ है कि इस बार नवंबर बिना ठंड के ही बीत जाएगा और लोगों को सर्दी के लिए दिसंबर के मध्य तक इंतजार करना पड़ सकता है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान एक्यूआई
दिल्ली 24 12 404
नोएडा 24 12 451
गाजियाबाद 24 11 604
गुड़गांव 24 11 395
ग्रेटर नोएडा 25 11 471