उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, अगले 72 घंटे में दिखेगा सेन्यार तूफान का रौद्र रूप, मौसम विभाग की चेतावनी से मचा हड़कंप
सेन्यार तूफान अगले 72 घंटों में दक्षिण भारत में भारी तबाही मचा सकता है. कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, आंधी, बिजली गिरने और समुद्री लहरों के उछाल का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 72 घंटे दक्षिण भारत के लिए भारी साबित हो सकते हैं. स्काईमेट वेदर के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में लो प्रेशर बनने से 22, 23 और 24 नवंबर को कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होगी. यह सिस्टम सोमवार तक सेन्यार तूफान की शक्ल ले सकता है. इसकी वजह से समुद्र में बड़ा चक्रवात बनने की आशंका है जिससे तटीय इलाकों में तबाही जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.
तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में आंधी, गरज, आकाशीय बिजली और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में भी मौसम सक्रिय रहेगा.
उत्तर भारत में ठंड की दस्तक
आईएमडी के मुताबिक कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है. अगले हफ्ते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है जिसके चलते उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी. ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय पाला और कोहरा बढ़ने लगा है जो आने वाले दिनों में और घना होगा.
उत्तर प्रदेश में बढ़ी सर्द हवा
उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं ने ठंड को तेज कर दिया है. कई शहरों में सुबह कोहरा छाया है जबकि दिन में हल्की धूप राहत दे रही है. आने वाले 2 दिनों तक सुबह गलन बनी रहेगी. राज्य में न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद अगले 4 दिनों तक नहीं है.
राजस्थान और बिहार में कड़ाके की ठंड
बिहार में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा. राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर शुरू हो गई है. सीकर में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा और पंजाब में भी स्थिति तेजी से बदल रही है और कड़ाके की ठंड के आसार बढ़ रहे हैं.
राजधानी दिल्ली की हवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में है. शुक्रवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया. वजीरपुर में एक्यूआई 442 तक पहुंच गया जो गंभीर श्रेणी में आता है. दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया है. आईएमडी के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान साफ बने रहने की संभावना है लेकिन हवा की गुणवत्ता चिंता बढ़ा रही है.