Aaj Ka Mausam: दिल्ली से यूपी तक, कहां होगी बारिश और कहां चलेगी लू? यहां जानें

Weather Update: 21 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं तेज धूप और लू लोगों को परेशान कर रही है, तो कहीं बारिश और आंधी से राहत मिली है.

Shilpa Srivastava

Weather Update: 21 अप्रैल को देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं तेज धूप और लू लोगों को परेशान कर रही है, तो कहीं बारिश और आंधी से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में तेज गर्मी बनी रहेगी, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश के आसार हैं. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान और बर्फबारी की भी संभावना है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज भी गर्मी परेशान करेगी. दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात का तापमान 24 से 26 डिग्री रहेगा. हल्के बादल हो सकते हैं लेकिन बारिश नहीं होगी. लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश: 

पूर्वी यूपी जैसे प्रयागराज और गाजीपुर में गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलेंगी. पश्चिमी यूपी (मेरठ, मुरादाबाद) में धूल भरी आंधी आ सकती है. तापमान 38-40 डिग्री तक रहेगा.

बिहार और झारखंड:

बिहार के पटना, गया, भागलपुर में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. येलो अलर्ट जारी है. झारखंड (रांची, जमशेदपुर) में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है. लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.

राजस्थान और गुजरात:

राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर में भीषण गर्मी है. तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. गुजरात के कच्छ और अहमदाबाद में लू का रेड अलर्ट जारी है. यहां भी मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा.

पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य:

शिलांग, गुवाहाटी और इंफाल में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. जलभराव की आशंका है. तापमान 28-32 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है. ऊंचे इलाकों में बर्फ गिरेगी और निचले इलाकों में बारिश होगी. कुछ जगहों पर भूस्खलन का भी खतरा है.