Aaj Ka Mausam: दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Weather Update: दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और हिमाचल समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 34 जिलों में वज्रपात, तेज हवा और गरज-चमक के साथ वर्षा का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में मानसून से तबाही जारी है, वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

Imran Khan claims
Social Media

Weather Update: देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार और बुधवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली और NCR (नोएडा, गुरुग्राम ) में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश और आंधी भी आ सकती है. मौसम विभाग ने चेताया है कि मौसम अचानक करवट ले सकता है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 34 जिलों में तेज हवा, वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र जैसे पूर्वी यूपी के जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बुधवार से दो दिन अच्छी बारिश के संकेत मिले हैं.

इन राज्यों में भी दिख रहा मानसून का असर

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पर्वतीय राज्यों में भी मानसून का असर साफ दिख रहा है. हिमाचल में भूस्खलन और सड़क अवरोध की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन क्षेत्रों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं, अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल, बिहार के उत्तरी हिस्सों, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

भारत में मानसून सक्रिय 

पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की गतिविधि बनी रहेगी. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी मौसम विभाग ने वर्षा की संभावना जताई है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. अगले दो से तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खासकर निचले इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

India Daily