Aaj Ka Mausam: गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली में दिवाली से पहले ही बढ़ा प्रदूषण, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Update: देश में मॉनसून की वापसी पूरी होने के साथ ही उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है. दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने लगा है. यूपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में ही भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
Weather Update: देशभर में मॉनसून की वापसी लगभग हो चुकी है. कई राज्यों से मॉनसून विदा ले चुका है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में अब बारिश की संभावना बहुत कम है. मौसम विभाग के अनुसार, गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है और सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है. दिवाली से पहले दिल्ली की आबो हवा खराब होती जा रही है, जिससे राजधानी के निवासियों को प्रदूषण की समस्या फिर से परेशान कर रही है.
भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने बताया है कि अगले दो दिनों में देश के बाकी हिस्सों से भी मॉनसून के लौटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. हालांकि, दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल और तमिलनाडु में अगले सात दिनों के दौरान भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं उत्तर भारत में अब मौसम शुष्क हो चुका है.
दिल्ली का मौसम और प्रदूषण स्तर
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में पिछली बार 11 जुलाई को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ था. मॉनसून के दौरान प्रदूषण में कमी आई थी, लेकिन अब सर्दियों के आगमन और हवा में ठहराव के कारण प्रदूषण स्तर फिर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बुधवार को आसमान साफ रहने और तापमान 19 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की लगभग पूरी तरह से वापसी हो चुकी है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य को ग्रीन जोन में रखा है, यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान में धीरे-धीरे गिरावट हो रही है, जिससे लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है.
बिहार का मौसम
बिहार में भी आज बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. पटना मौसम केंद्र ने सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है. तापमान में गिरावट के कारण राज्य में भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में भी मौसम साफ रहेगा. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहेगा. रात में हल्की ठंड महसूस की जाएगी.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में हाल की बर्फबारी के बाद मौसम बदल गया है. पहाड़ी इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. देहरादून में तापमान 17 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
और पढ़ें
- 'हमने आतंकियों को चैन से नहीं रहने दिया', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर DGMO का बड़ा खुलासा, अरब सागर तक पहुंच चुकी थी नौसेना
- दुर्गापुर रेप केस में पीड़िता का क्लासमेट ही निकला घटना का मास्टरमाइंड, पुलिस ने दबोचा
- 15 अक्टूबर से शुरू होंगी अमेरिका के लिए डाक सेवाएं, दिवाली से पहले आई बड़ी खुशखबरी, किन्हें बंपर फायदा?