अगले 12 घंटे भारी, 3 राज्यों में बारिश का कहर; उत्तर भारत के 25 जिलों में बढ़ेगी कंपकंपा देने वाली ठंड

भीषण शीतलहर के बीच मौसम विभाग ने तीन राज्यों में बारिश और उत्तर भारत के 25 जिलों में ठंड बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरा और तापमान गिरने की चेतावनी है.

grok
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: जनवरी की कड़ाके की ठंड के बीच मौसम का मिजाज और सख्त होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 12 घंटों में तीन राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि उत्तर भारत के 25 जिलों में तापमान और गिरने की संभावना जताई गई है. दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.

उत्तर भारत में ठंड का असर तेज

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के 25 जिलों में ठंड की तीव्रता बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा और वाराणसी सहित कई शहरों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, जालंधर और बठिंडा में भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. हरियाणा के सोनीपत, पानीपत और गुरुग्राम में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा.

दिल्ली में शीतलहर और घना कोहरा

दिल्ली में सुबह और रात के समय शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हवा की रफ्तार 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मुंबई और यमुना एक्सप्रेसवे पर दृश्यता कम रहने से वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

यूपी और बिहार में बढ़ेगा ठंड का सितम

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में शीतलहर चलने की आशंका है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है. बिहार में ठंड और तेज होगी, जहां तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिरने की संभावना है. पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और किशनगंज जैसे इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का असर साफ दिखेगा.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. किन्नौर, मनाली, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और शिमला में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है. मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 16 डिग्री तक रहने की आशंका है. उत्तराखंड के नैनीताल, चमोली और उत्तरकाशी में भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम

राजस्थान के जयपुर, अलवर, दौसा और जैसलमेर में शीतलहर के साथ तापमान 5 डिग्री से नीचे जा सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. मध्य प्रदेश के दतिया, शिवपुरी, रीवा और छतरपुर में भीषण ठंड पड़ सकती है, जबकि भोपाल और इंदौर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.