menu-icon
India Daily

हिमाचल के सुंदरनगर में बड़ा भूस्खलन, भर भराकर ढ़ह गए दो घर, 3 की मौत और 2 लापता

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल में अचानक हुए भूस्खलन से दो मकान मलबे में दब गए. इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन अस्थिर भूभाग और बार-बार खिसकते पत्थरों के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
file photo
Courtesy: web

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर के जंगमबाग क्षेत्र में सोमवार शाम अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे आ गया. इस भूस्खलन की चपेट में दो आवासीय मकान आ गए, जिनमें पांच लोग दब गए. प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच चुके हैं और लगातार मलबा हटाने का काम जारी है. इस बीच, तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि दो लोग अब भी लापता हैं.

भूस्खलन इतना अचानक हुआ कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले पहाड़ से जोरदार गर्जना जैसी आवाजें आईं और देखते ही देखते मलबे का बड़ा ढेर नीचे गिर पड़ा, जिसने दो मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद आसपास के लोग जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे और इलाके में अफरातफरी मच गई.

प्रशासन ने की पुष्टि

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) डॉ. मदन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक तीन शव मलबे से निकाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा 'दो लोग अभी भी लापता हैं और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि बचाव कार्य रात भर जारी रहेगा और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

राहत और बचाव कार्य

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA), जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं. मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. हालांकि, इलाके की ढलान लगातार खिसक रही है जिससे बचावकर्मियों की सुरक्षा पर भी खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद टीमें लगातार काम कर रही हैं ताकि मलबे में दबे लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके.

मौके पर अफसरों की मौजूदगी

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन स्वयं घटनास्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा 'फंसे हुए लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने सभी जरूरी संसाधन जुटा लिए हैं और बचावकर्मियों को लगातार सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.' प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित क्षेत्र से दूर रहें ताकि राहत कार्य में बाधा न आए.