स्टेज 4 कैंसर से जंग लड़ रही नीति आयोग की डायरेक्टर उर्वशी प्रसाद ने कैंसर को मात दे चुके लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. जन्मदिन को मनाने के साथ-साथ उन्होंने एक बहुत ही जिंदादिल पोस्ट भी लिखा. उनका यह साहसिक पोस्ट इस घातक और जानलेवा बीमारी से जूझ रहे लाखों लोगों को इस बीमारी से पूरी ताकत के साथ लड़ने की ताकत देने के लिए काफी है.
उन्होंने जन्मदिन मनाने की अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'स्टेज 4 कैंसर के साथ रहते हुए, जन्मदिन का विशेष महत्व होता है. रूढ़िबद्ध धारणाओं के बावजूद, मैं अपेक्षाओं और बाधाओं को चुनौती देते हुए अपनी यात्रा को शालीनता और साहस के साथ स्वीकार करती हूं. कल न केवल मेरा जन्मदिन था बल्कि सभी कैंसर से बचे लोगों के बीच लचीलेपन का जश्न मनाया गया. यह बाधाओं को तोड़ने और खुशी, स्वास्थ्य और संतुष्टि को अपनाने का एक और वर्ष है.'
Living with Stage 4 Cancer, birthdays hold a special significance. Despite stereotypes, I challenge expectations and defy the odds, embracing my journey with grace and courage. Yesterday marked not just my birthday but a celebration of resilience among all Cancer survivors.… pic.twitter.com/WiQ0EOvGXl
— Urvashi Prasad (@urvashi01) July 2, 2024Also Read
अपनी जन्मदिन की फोटोज में प्रसाद बेहद स्वस्थ और खूबसूरत लग रही हैं. एक तस्वीर में वह अपने हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरे फोटों में केक काटती हुई और तीसरे फोटो में सिगार को मुंह में लेती नजर आ रही हैं. हालांकि उन्होंने यह साफ किया है कि यह सिगार एक चॉकलेट सिगार है जो असली नहीं है. उन्होंने लिखा एक सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवर होने के रूप में मैं कभी भी सिगार का प्रमोशन नहीं करूंगी.
जनता ने उर्वशी को जन्मदिन की बधाई
उर्वशी प्रसाद की इस पोस्ट पर जनता की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई है. लोग उनकी सलामती की कामना कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'महोदया, आपके धैर्य, दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के लिए हार्दिक बधाई. सर्वशक्तिमान से प्रार्थना है कि वह आपको अनंत काल तक सुखी जीवन प्रदान करें. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं'