Manipur News: मणिपुर में कई कुकी समूहों ने जनजातीय बहुल क्षेत्रों में बंद का आह्वान किया है. सरकार की एक खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि 28 सितंबर को मैतेई समुदाय पर हमले करने के लिए 900 कुकी उग्रवादियों ने म्यांमार से राज्य में घुसपैठ की है.
कुकी इनपी मणिपुर (KIM) और इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) जैसी कुकी प्रमुख संस्थाओं ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत और गलत करार दिया है. KIM ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 900 प्रशिक्षित कुकी उग्रवादियों के घुसपैठ का दावा पूरी तरह से भ्रामक है.
KIM ने आरोप लगाया कि यह बयान मणिपुर सरकार द्वारा कुकी-जो लोगों के खिलाफ एक योजनाबद्ध हमले को सही ठहराने के लिए गढ़ा गया है. उन्होंने सभी कुकी समुदाय के लोगों से 27 और 28 सितंबर को घर पर रहने और यात्रा या काम न करने की अपील की है. 28 सितंबर को कुकी-जो क्षेत्रों में यह पूर्ण बंद लागू होगा. इस दौरान कुकी इनपी और कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (KSO) द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी की जाएगी. KIM ने यह भी आशंका जताई है कि उस दिन कुकी क्षेत्रों पर हमले किए जा सकते हैं और सभी कुकी-जो गांव के स्वयंसेवकों से बफर जोन में अपनी स्थिति मजबूत करने की अपील की है.
एक अलग बयान में, ITLF ने सभी कुकी-जो लोगों से 26-29 सितंबर के बीच अपने क्षेत्रों के बाहर यात्रा न करने की अपील की है और सीमाओं को बंद करने का ऐलान किया है. उन्होंने 27-29 सितंबर को सभी स्कूलों संस्थानों और कार्यालयों को बंद रखने की सलाह दी है और इस दौरान चिकित्सा टीमों और एंबुलेंस को तैयार रहने के लिए कहा है. ITLF ने सभी जिला सुरक्षा कर्मियों, जिसमें राज्य और केंद्रीय बल शामिल हैं से बाहरी हमलों को विफल करने के लिए अत्यधिक सतर्क रहने की अपील की है.