Bharuch Fire Incident: गुजरात के भरूच की पनोली GIDC में भीषण आग, 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर
Bharuch Fire Incident: राहत की बात यह है कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
Bharuch Fire Incident: गुजरात के भरूच जिले की पनोली जीआईडीसी स्थित एक कंपनी में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. आग लगते ही लपटें इतनी तेज़ी से भड़क उठीं कि आसमान तक उठ गईं और आस-पास का इलाका धुएं से ढक गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. अभी भी आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिशें जारी हैं.
सबसे बड़ी राहत यह है कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि या घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालांकि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती आशंका है कि शॉर्ट सर्किट या रासायनिक प्रतिक्रिया के चलते यह हादसा हुआ हो सकता है. जांच टीम को आग की असली वजह जानने और पूरे मामले की गहराई से पड़ताल के लिए तैनात किया गया है.
आग लगते ही मचा हड़कंप
शनिवार सुबह जब कंपनी में अचानक आग लगी तो वहां काम कर रहे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे और चारों तरफ धुएं का गुबार फैल गया. तेज़ लपटों ने देखते ही देखते कंपनी परिसर को घेर लिया.
दमकल विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन
दमकल विभाग की 15 से ज्यादा गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पानी और फोम की बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग की तीव्रता को देखते हुए आस-पास के क्षेत्रों से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगाई गईं.
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और पूरे घटनाक्रम पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. प्रभावित इलाके को घेराबंदी कर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है, ताकि किसी तरह की जनहानि न हो.
शॉर्ट सर्किट या रासायनिक प्रतिक्रिया की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से यह आग लगी होगी. हालांकि, असल कारण की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.
और पढ़ें
- India Pakistan Match: 'हमारे 26 नागरिकों की जान की कीमत ज्यादा है या पैसे...,' भारत-पाक मैच पर विपक्ष का बीजेपी और केंद्र पर हमला
- PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी के पूर्वोत्तर दौरे का दूसरा दिन आज, असम के विकास परियोजनाओं को मिलेगी ये बड़ी सौगात
- India-Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर वाहनों की आवाजाही शुरू, व्यापारियों और यात्रियों ने ली राहत की सांस, जानें बॉर्डर पर अभी कैसे हैं हालात