Bigg Boss 19

पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर जुबिन गर्ग, नम आंखों से पत्नी ने दी विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि

Zubeen Garg funeral: असम के गायक ज़ुबीन गर्ग की सिंगापुर में एक दर्दनाक एक्सिडेंट में मौत हो गई. उनकी मौत के बाद असम के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए है. असंम में जुबीन का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया है. 

X
Anubhaw Mani Tripathi

Zubeen Garg funeral: असम के गायक ज़ुबीन गर्ग जिनका शुक्रवार को सिंगापुर में एक दुखद स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया.  उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को असम में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया गया. 52 वर्षीय इस गायक के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित कामरकुची गांव में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. उनके अंतिम संस्कार में हजारों प्रशंसकों और परिजनों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने इस दिग्गज कलाकार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. 

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा

ज़ुबीन गर्ग के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से कामरकुची गांव के श्मशान घाट तक ले जाया गया. यहां असम पुलिस ने पाल बियरर के रूप में सेवा दी और उन्हें बंदूक सलामी दी गई. उनके पार्थिव शरीर को पारंपरिक असमिया गमोसा से सजे कांच के ताबूत में रखा गया था. प्रशंसकों ने घंटों तक कतार में खड़े होकर अपने प्रिय गायक को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. कई प्रशंसक असम के दूरदराज के क्षेत्रों से उनके अंतिम दर्शन के लिए आए.  

वैदिक मंत्रों के बीच कामरकुची के शांत वातावरण में उनके पार्थिव शरीर को अग्नि को समर्पित किया गया. ज़ुबीन गर्ग का जाना असम और भारतीय संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.