Zubeen Garg Death Case: जुबीन गर्ग निधन मामले में आया नया मोड़, चचेरे भाई और मैनेजर समेत इन 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा
Zubeen Garg Death Case: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को हिला दिया. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान समुद्र में तैरते हुए उनकी मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे डूबने का हादसा माना गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बयानों के बाद मामला संदिग्ध हो गया. अब असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इसे हत्या का केस बना लिया है.
Zubeen Garg Death Case: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत ने पूरे देश को हिला दिया. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान समुद्र में तैरते हुए उनकी मौत हो गई थी. शुरुआत में इसे डूबने का हादसा माना गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बयानों के बाद मामला संदिग्ध हो गया. अब असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इसे हत्या का केस बना लिया है. हालिया अपडेट में पांच आरोपी लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जो जांच को नया मोड़ दे रहा है.
गुजरात के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को यह फैसला सुनाया कि इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, चचेरा भाई और असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य आरोपी है. इनकी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने हिरासत बढ़ाई. SIT चीफ स्पेशल DGP मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ये सभी सिंगापुर में मौजूद थे और घटना के समय करीब थे. श्यामकानु ने नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल का आयोजन किया था, जहां जुबीन परफॉर्म करने गए थे.
जुबीन गर्ग निधन मामले में आया नया मोड़
सिद्धार्थ और संदीपन तो घटनास्थल पर ही थे. जांच में अब जहर देने का आरोप भी लग रहा है. जुबीन के बैंडमेट ने शक जताया कि मौत डूबने से नहीं, बल्कि जहर से हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबना ही कारण बताया गया, लेकिन SIT इसे पूरी तरह मानने को तैयार नहीं. तीन एनआरआई सिंगापुर से लौटे हैं और बयान दे चुके. दो अन्य आरोपी- शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रवा महंत अभी पुलिस रिमांड पर हैं, जिनकी हिरासत 17 अक्टूबर को खत्म होगी.
चचेरे भाई और मैनेजर समेत इन 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा
असम सरकार ने इस मामले में ज्यूडिशियल कमीशन भी गठित करने का ऐलान किया है, जिसकी अगुवाई गौहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस सौमित्र सैकिया करेंगे. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी जांच में शामिल हो सकते हैं, खासकर श्यामकानु के फाइनेंशियल अनियमितताओं पर. इंटरपोल का लुकआउट नोटिस जारी हो चुका है.
'जोबा' और 'कक्खोमोनी' गानों ने लाखों दिल जीते
जुबीन गर्ग असमिया संगीत की शान थे. उनके गाने जैसे 'जोबा' और 'कक्खोमोनी' ने लाखों दिल जीते. उनकी मौत पर फैंस सड़कों पर उतरे, जस्टिस की मांग की. पत्नी गारिमा सैकिया ने कहा, 'अगर दोषी हैं, तो सख्त सजा मिलनी चाहिए.' मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने परिवार से मुलाकात की और पारदर्शी जांच का वादा किया. यह केस न सिर्फ मनोरंजन जगत, बल्कि पूरे नॉर्थईस्ट के लिए सदमा है.
और पढ़ें
- Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' हिट या फ्लॉप? बजट के मुकाबले 26 दिनों में कर ली इतनी कमाई
- Ilaiyaraaja Bomb Threat: चेन्नई में बम की दहशत! विजय और त्रिशा के बाद अब म्यूजिक लीजेंड इलैयाराजा को मिली धमकी, पुलिस में हड़कंप
- दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये आइटम सॉन्ग्स, अपने आप थिरकने लगेंगे कदम