दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये आइटम सॉन्ग्स, अपने आप थिरकने लगेंगे कदम


Babli Rautela
2025/10/15 12:33:07 IST

मुन्नी की बदनामी

    ‘दबंग’ का ‘मुन्नी बदनाम हुई’ मलाइका अरोड़ा के साथ एक धमाकेदार हिट है. इसके हुक स्टेप ने गैर-नर्तकों को भी डांस फ्लोर पर ला खड़ा किया.

Credit: Pinterest

बीड़ी

    ओमकारा फिल्म का गाना बीड़ी दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट है. बिपाशा बसु और विवेक ओबेरॉय की केमिस्ट्री भी कमाल की है.

Credit: Pinterest

परम सुंदरी

    ‘मिमी’ का ‘परम सुंदरी’ कृति सनोन के ग्रेस और मधुर संगीत के साथ एक ताज़ा आइटम नंबर है, जो आपकी दिवाली को और खास बनाएगा.

Credit: Pinterest

काला चश्मा

    ‘बार बार देखो’ का ‘काला चश्मा’ अपने मॉडर्न ट्विस्ट और कैटरीना के स्टाइल के साथ हर पार्टी की जान है.

Credit: Pinterest

फेविकोल

    ‘दबंग 2’ में करीना कपूर का ‘फेविकोल से’ गाना ऊर्जा और मस्ती से भरा है, जो हर किसी को नाचने के लिए मजबूर कर देता है.

Credit: Pinterest

कमरिया

    ‘स्त्री’ का ‘कमरिया’ गाना नोरा फतेही की ऊर्जा से भरा है. यह ट्रैक डरावनी कहानी में भी डांस का तड़का लगाता है और हर प्लेलिस्ट की शान है.

Credit: Pinterest

बेबी डॉल

    सनी लियोन का ‘बेबी डॉल’ गाना ‘रागिनी एमएमएस 2’ का दिल है.

Credit: Pinterest

कजरा रे

    ‘बंटी और बबली’ का ‘कजरा रे’ ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और अलीशा चिनोई की आवाज का कमाल है. यह गाना बॉलीवुड का क्लासिक आइटम नंबर है.

Credit: Pinterest

चिकनी चमेली

    चिकनी चमेली में कैटरीना है जो अग्निपथ फिल्म का गाना है. ये गाना दिवाली पार्टी के लिए बेस्च सॉन्ग है.

Credit: Pinterest
More Stories