दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये आइटम सॉन्ग्स, अपने आप थिरकने लगेंगे कदम
Babli Rautela
2025/10/15 12:33:07 IST
मुन्नी की बदनामी
‘दबंग’ का ‘मुन्नी बदनाम हुई’ मलाइका अरोड़ा के साथ एक धमाकेदार हिट है. इसके हुक स्टेप ने गैर-नर्तकों को भी डांस फ्लोर पर ला खड़ा किया.
Credit: Pinterestबीड़ी
ओमकारा फिल्म का गाना बीड़ी दिवाली पार्टी के लिए बेस्ट है. बिपाशा बसु और विवेक ओबेरॉय की केमिस्ट्री भी कमाल की है.
Credit: Pinterestपरम सुंदरी
‘मिमी’ का ‘परम सुंदरी’ कृति सनोन के ग्रेस और मधुर संगीत के साथ एक ताज़ा आइटम नंबर है, जो आपकी दिवाली को और खास बनाएगा.
Credit: Pinterestकाला चश्मा
‘बार बार देखो’ का ‘काला चश्मा’ अपने मॉडर्न ट्विस्ट और कैटरीना के स्टाइल के साथ हर पार्टी की जान है.
Credit: Pinterestफेविकोल
‘दबंग 2’ में करीना कपूर का ‘फेविकोल से’ गाना ऊर्जा और मस्ती से भरा है, जो हर किसी को नाचने के लिए मजबूर कर देता है.
Credit: Pinterestकमरिया
‘स्त्री’ का ‘कमरिया’ गाना नोरा फतेही की ऊर्जा से भरा है. यह ट्रैक डरावनी कहानी में भी डांस का तड़का लगाता है और हर प्लेलिस्ट की शान है.
Credit: Pinterestबेबी डॉल
सनी लियोन का ‘बेबी डॉल’ गाना ‘रागिनी एमएमएस 2’ का दिल है.
Credit: Pinterestकजरा रे
‘बंटी और बबली’ का ‘कजरा रे’ ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और अलीशा चिनोई की आवाज का कमाल है. यह गाना बॉलीवुड का क्लासिक आइटम नंबर है.
Credit: Pinterestचिकनी चमेली
चिकनी चमेली में कैटरीना है जो अग्निपथ फिल्म का गाना है. ये गाना दिवाली पार्टी के लिए बेस्च सॉन्ग है.
Credit: Pinterest