Zubeen Garg Death: तीन दिन के राजकीय शोक का एलान, सिंगर जुबीन गर्ग के निधन पर असम सरकार का बड़ा फैसला

असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के अचानक निधन ने पूरे देश को शॉक्ड कर दिया है. 52 वर्षीय जुबीन, जिन्हें 'या अली' गाने के लिए जाना जाता है, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दुखद घटना के बाद असम सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया है.

social media
Antima Pal

Zubeen Garg Death: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के अचानक निधन ने पूरे देश को शॉक्ड कर दिया है. 52 वर्षीय जुबीन, जिन्हें 'या अली' गाने के लिए जाना जाता है, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना का शिकार हो गए. इस दुखद घटना के बाद असम सरकार ने तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. यह फैसला जुबीन के योगदान को सम्मान देने के लिए लिया गया, जो असम की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक थे.

जुबीन गर्ग का जन्म 1972 में मेघालय के तुरा में हुआ था. असली नाम जुबीन बोरठाकुर था, लेकिन उन्होंने अपना स्टेज नेम 'गर्ग' गोत्र के नाम पर रखा. उन्होंने असमिया, बंगाली, हिंदी और 40 अन्य भाषाओं में गाने गाए. बॉलीवुड में 'गैंगस्टर' फिल्म का 'या अली' उनका सुपरहिट गाना था, जो आज भी युवाओं का फेवरेट है. असम में वे एक कलाकार से ज्यादा एक सांस्कृतिक आइकन थे. उन्होंने अभिनय, संगीत निर्देशन और फिल्म निर्माण भी किया. 2024 में उन्हें मेघालय यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट मिला था.

सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए गए जुबीन एक यॉट ट्रिप पर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वे लाइफ जैकेट पहनकर पानी में कूदे, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद इसे उतार लिया क्योंकि यह उन्हें बड़ा लग रहा था. क्रू मेंबर्स ने चेतावनी दी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वे डूब गए. उन्हें बचाने की कोशिश की गई और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर 2:40 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और शव उनके साथियों को सौंप दिया गया है.

सिंगर जुबीन गर्ग के निधन पर असम सरकार का बड़ा फैसला

जुबीन के गुवाहाटी स्थित घर पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग आंसू बहाते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनकी पत्नी गारिमा सैकिया गर्ग टूट चुकी हैं. एक तस्वीर में उन्हें रोते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर #ZubeenDa ट्रेंड कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'जुबीन गर्ग के अचानक निधन से स्तब्ध हूं. उनकी संगीत यात्रा याद रहेगी.' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें 'असम की आवाज' कहा, जबकि राहुल गांधी ने उनकी अनोखी प्रतिभा की तारीफ की. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है.

असम सरकार के इस फैसले से तीन दिनों तक सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे. जुबीन की मौत ने साबित किया कि वे सिर्फ गायक नहीं, बल्कि लाखों दिलों की धड़कन थे. उनके गाने असम की संस्कृति को जिंदा रखेंगे. फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि 'जुबीन दा' अब नहीं रहे.