Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गुरुग्राम!

Elvish Yadav: गुरुग्राम के वजीराबाद स्थित घर पर यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को निशाना बनाकर अज्ञात बदमाशों ने करीब 25 राउंड फायरिंग की है. घटना के समय उनकी मां घर पर मौजूद थीं. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ है.

Social Media
Babli Rautela

Elvish Yadav: हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे वजीराबाद गांव में उनके घर के सामने हुई जहां हमलावरों ने करीब 24 से 25 राउंड गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए हैं.. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई.

घटना के समय एल्विश यादव के घर पर उनकी मां सुषमा यादव मौजूद थीं. फायरिंग की आवाज सुनकर घर में मौजूद केयरटेकर घबराकर अंदर भाग गया और तुरंत घटना की जानकारी एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार को दी. उन्होंने पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दी.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को घेराबंदी कर लिया. पुलिस ने बताया कि हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर फरार हो गए. घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए हैं. फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है.

Elvish Yadav Social Media

एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार ने कहा, 'हमलावर गोलियां चलाकर भाग गए. हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हमें पुलिस की कार्रवाई पर पूरा विश्वास है.' उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी को चोट नहीं लगी, लेकिन परिवार दहशत में है.

एल्विश यादव और विवादों का नाता

बिग बॉस से फेम हासिल करने वाले एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग है, लेकिन साथ ही उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. यही कारण है कि इस वारदात ने उनके प्रशंसकों और आम लोगों को हैरान कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. शुरुआती जांच में यह मामला दबाव बनाने या डराने-धमकाने की साजिश प्रतीत हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.