Year Ender 2024: हुस्न से लेकर सोलमेट तक... इस साल लोगों ने गुनगुनाएं ये पॉपुलर गाने, हर किसी ने किया खूब पसंद
Year Ender 2024: इस साल कई गाने रिलीज हुए जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. अब वो चाहे रोमांटिक गाने हों, पार्टी एंथम्स या पुरानी धुनों का मॉडर्न टच, इस साल संगीत ने हर किसी के मूड को बेहतर बनाया. आइए जानते हैं इस साल के सबसे शानदार म्यूजिक रिलीज के बारे में.
2024 Bollywood Hit Songs: 2024 में हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक गाने और एल्बम दिए, जिन्होंने हर किसी के दिल को छू लिया. चाहे रोमांटिक गाने हों, पार्टी एंथम्स या पुरानी धुनों का मॉडर्न टच, इस साल संगीत ने हर किसी के मूड को बेहतर बनाया. आइए जानते हैं इस साल के सबसे शानदार म्यूजिक रिलीज के बारे में.
अमर सिंह चमकीला
इम्तियाज अली की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ चमकीला की भूमिका में है. इसका म्यूजिक ए.आर. रहमान ने तैयार किया है. यह एल्बम पुराने पंजाबी संगीत को मॉडर्न अंदाज में पेश किया था और हर किसी को पसंद आया.
स्त्री 2
सचिन-जिगर के म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स के साथ, 'स्त्री 2' का साउंडट्रैक को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. सोशल मीडिया पर कई लोग इस गाने पर वीडियो बनाते दिखाई दिए.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
यह गाना पुराने गाने की रीमेक है जिसे मॉडर्न टच दिया गया है. हर किसी को यह गाना खूब पसंद आया और लोगों ने खूब तारीफ की.
दो पत्ती
काजोल और कृति सेनन की इस फिल्म का म्यूजिक सचेत-परंपरा और तनिष्क बागची ने तैयार किया है. इस फिल्म के गानों में ट्रेडिशनल और मॉडर्न म्यूजिक का शानदार मेल है.
रात अकेली थी (मेरी क्रिसमस)
अरिजीत सिंह और अंतरा मित्रा की रोमांटिक जोड़ी इस गाने को खास बनाती है. यह फिल्म भले ही लोगों को इतनी पसंद नहीं आई लेकिन गाने को लोगों खूब प्यार दिया.
सजनी (लापता लेडीज)
इस साल फिल्म लापता लेडीज खूब चर्चा में बनी रही. इस फिल्म को ऑस्कर में भी सेलेक्ट किया गया था. राम संपत के म्यूजिक और अरिजीत सिंह की इमोशनल आवाज ने गाने को खूबसूरत बना दिया.
तौबा तौबा (बैड न्यूज)
विक्की कौशल की एनर्जी और कैची डांस स्टेप्स ने इस गाने को पार्टी एंथम बना दिया. इस गाने के डांस मूव्स ने हर किसी को दीवाना बना दिया.
हुस्न
युवाओं के बीच सिंगर अनुव जैन खूब पॉपुलर हैं. यह गाना खूबसूरती और रिश्तों के ऊपर बेस्ड है. इस गाने को 200 मिलियन से ज्यादा बार स्ट्रीम हो चुका है.
सोलमेट
अरिजीत सिंह और बादशाह का यह गाना रैप और रोमांस का परफेक्ट मिक्स है. अरिजीत सिंह की आवाज और बादशाह रैप की जोड़ी खूब पसंद आई.