Huma Qureshi Brother News: चिकन सप्लाई का बिजनेस, हुई थी दो शादियां, जानें कौन हैं हुमा कुरैशी के भाई आसिफ?

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है. यह दिल दहलाने वाली घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे जंगपुरा भोगल लेन में हुई. पुलिस के अनुसार मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 42 साल के आसिफ पर उनके पड़ोसियों उज्ज्वल और गौतम ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

social media
Antima Pal

Huma Qureshi Brother News: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है. यह दिल दहलाने वाली घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे जंगपुरा भोगल लेन में हुई. पुलिस के अनुसार मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 42 साल के आसिफ पर उनके पड़ोसियों उज्ज्वल और गौतम ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.

चिकन सप्लाई का बिजनेस, हुई थी दो शादियां

बता दें कि आसिफ कुरैशी का अपना बिजनेस था, वो रेस्टोरेंट और होटलों में चिकन सप्लाई का काम करता था. उनके चाचा और हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने बताया कि आसिफ का स्वभाव बहुत मिलनसार और शांत था और वह अपने काम में बहुत मेहनती थे. आसिफ की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी दो शादियां हुई थीं. उनकी दूसरी पत्नी शाइना, जो पहले रेनू जैन थीं. 2018 में शादी के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम शाइना रख लिया. 

सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को आसिफ पर हमला करते देखा गया, जिसमें शाइना बीच-बचाव की कोशिश करती नजर आईं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.