दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका पादुकोण सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. डिलीवरी से पहले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बप्पा का आशीर्वाद लेते हुए देखा गया. इस दौरान अभिनेत्री ने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थी जो कि उन पर काफी जच रही थी. वहीं इस बीच एक्ट्रेस दीपिका को उनके पति रणवीर और पूरे परिवार के साथ कार में मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में जाते हुए देखा गया है.
ऐसे में फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि एक्ट्रेस का लेबर पेन शुरू हो गया है और वह किसी भी वक्त अपने बेबी को जन्म दे सकती हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ कॉफी विद करण के शो में पहुंची थी. यहां दीपिका से पूछा गया कि 'फिल्म या बच्चा' इन दोनों में आप क्या चुनेंगी.
दीपिका ने तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा-, 'फिल्में करते समय बच्चे.' दीपिका पादुकोण का ये जवाब दर्शकों को काफी पसंद आई थी. दीपिका पादुकोण का ये वीडियो देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिल्कुल सही कहा. वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि एक औरत का जब मन करें वो तब फिल्में कर सकती हैं.
दीपिका पादुकोण के फैंस इन दिनों उनकी डिलीवरी का इंतजार कर रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस बेटे को जन्म देंगी या बेटी. हालांकि, एक्ट्रेस के यहां कोई भी आए फैंस की खुशी तो दोगुनी हो ही गई है. दीपिका और रणवीर ने जनवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.