कॉमेडी की मिलेगी फुल डोज! अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कब आएगी फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. दर्शक बेसब्री से यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है.
मुंबई: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने इस कॉमेडी एंटरटेनर को 26 जून 2026 को थिएटर्स में लाने का ऐलान कर दिया है. यह खबर फैंस के लिए खुशी का मौका लेकर आई है, क्योंकि 'वेलकम' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म पिछले कई सालों से चर्चा में बनी हुई है. वेलकम टू द जंगल 'वेलकम' सीरीज की अगली कड़ी है, जो पहले की तरह हंसी-मजाक से भरपूर होगी. इस बार कहानी जंगल के बैकग्राउंड में सेट है, जहां हाई-वोल्टेज एक्शन, स्लैपस्टिक कॉमेडी और VFX का तड़का देखने को मिलेगा.
अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' की रिलीज डेट से उठा पर्दा
फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में हैं, जबकि पैरेलल में 30 से ज्यादा बड़े-बड़े कलाकार नजर आएंगे. इस मेगा-स्टार कास्ट में शामिल हैं- जैकी श्रॉफ, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैकलिन फर्नांडिस, अरशद वारसी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, श्रेयस तलपडे, तुषार कपूर, दलेर मेहंदी, फरीदा जलाल, कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, किरण कुमार, मुकेश तिवारी, यशपाल शर्मा, विंदू दारा सिंह, उर्वशी रौतेला और कई अन्य नामी हस्तियां. इतने सारे कॉमेडी किंग्स एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकते हैं.
फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है, जो पहले भी कई सफल प्रोजेक्ट्स में नजर आए हैं. शूटिंग दिसंबर 2023 में शुरू हुई थी और अब लगभग पूरी हो चुकी है. पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025 या अन्य डेट्स पर प्लान थी, लेकिन प्रोडक्शन डिले और पोस्ट-प्रोडक्शन कामों के कारण डेट शिफ्ट हुई. अब जून 2026 का समर सीजन चुना गया है, जहां फैमिली ऑडियंस ज्यादा थिएटर्स पहुंचती है.
कॉमेडी की मिलेगी फुल डोज!
फिल्म में 'वेलकम' वाली पुरानी वाली मस्ती के साथ नया ट्विस्ट है. पुलिस, क्रिमिनल और जंगल का कॉम्बिनेशन कॉमेडी पैदा करेगा. अक्षय कुमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर क्रिसमस मैसेज के साथ इसकी झलक शेयर की थी, जिसमें पूरे कास्ट को एक साथ देखा गया. फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 'वेलकम' और 'वेलकम बैक' जैसी हिट फिल्मों के बाद यह थर्ड पार्ट बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने की उम्मीद जगाती है.