War 2 X Review: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने उड़ाया गर्दा, ‘वॉर 2’ देख बंट गए फैंस, दिए ऐसे रिव्यू
War 2 X Review: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर 'वॉर 2' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. जहां कुछ दर्शकों ने इसे जबरदस्त एक्शन और स्टार पावर के लिए सराहा, वहीं कईयों ने कमजोर कहानी और औसत VFX पर निराशा जताई. X पर मिल रहे रिव्यूज इसे साल की सबसे विवादित फिल्मों में से एक बना रहे हैं.
War 2 X Review: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ आखिरकार बड़े पर्दे पर पहुंच चुकी है. ये फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर वॉर का सीक्वल है. रिलीज के साथ ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और एक्स पर दर्शकों के रिव्यू की बाढ़ आ गई है, जिसमें फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रही हैं.
कई दर्शकों ने फिल्म को 'विजुअल ट्रीट' बताते हुए इसकी स्टार पावर, दमदार एक्शन और ग्रैंड सेट डिजाइन की तारीफ की है. वहीं, कुछ ने कहानी को 'नीरस' और 'दोहराव भरी' बताते हुए निराशा जताई है.
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन
फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'War2 तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं के दर्शकों की न्यूनतम उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी. पुराने टेम्पलेट को रीसायकल किया गया, यह अब तक की सबसे बड़ी आपदा है.'
वॉर 2 के ट्रेलर से बना माहौल
25 जुलाई को रिलीज हुए वॉर 2 के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी थी. इसमें मेजर कबीर (ऋतिक रोशन) और एजेंट विक्रम (जूनियर एनटीआर) की भिड़ंत, हाई-ऑक्टेन एक्शन और रोमांस के झलकियों ने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं.
फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभाया है. जूनियर एनटीआर ने रहस्यमयी एजेंट विक्रम के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. कियारा आडवाणी वायु सेना अधिकारी काव्या लूथरा के रोल में कहानी में एक्शन और इमोशन दोनों का संतुलन लाती हैं. आशुतोष राणा कर्नल सुनील लूथरा के रूप में वापसी करते हैं, जो पहली फिल्म से जुड़ी कड़ी को मजबूत बनाते हैं.