'शाहरुख खान को 2050 में कोई नहीं पूछेगा, विवेक ओबेरॉय के दावे पर यूजर का पलटवार- तब भी लोग DDLJ देखकर प्यार करना सीखेंगे
किंग खान यानी शाहरुख खान को भला कौन नहीं जानता है. एक्टर को दुनियाभर में चाहने वाले करोड़ों में हैं. लेकिन हाल ही में विवेक ओबेरॉय ने ऐसा बयान दे दिया जो काफी वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार शाहरुख खान को दुनिया भर में चाहने वाले करोड़ों हैं. 'DDLJ', 'कुछ कुछ होता है', 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्मों ने उन्हें किंग खान बना दिया. लेकिन अब एक्टर विवेक ओबेरॉय ने स्टारडम की फितरत पर ऐसा बयान दे दिया है कि हर तरफ चर्चा छिड़ गई है.
एक ताजा इंटरव्यू में विवेक ने कहा- 'आज 1960 के दौर के कितने सुपरस्टार और उनकी फिल्में याद हैं हमें? लगभग कोई नहीं. समय के साथ सब भुला दिए जाते हैं. 2050 में लोग शाहरुख खान के बारे में भी यही कहेंगे- 'कौन शाहरुख खान?'
एक दिन सब इतिहास बन जाता है
विवेक ने आगे समझाया- 'स्टारडम बहुत नश्वर है. चाहे कितना भी बड़ा नाम हो, एक दिन सब इतिहास बन जाता है. आने वाली पीढ़ियां नई स्टार्स के पीछे भागेंगी, पुराने सितारे सिर्फ किताबों में रह जाएंगे.' शाहरुख खान इस महीने 60 साल के हो गए. उनका जन्मदिन मुंबई में फैंस के साथ धूमधाम से मनाया गया. इसी साल सितंबर में उन्हें पहली बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था, फिल्म ‘जवान’ के लिए. फिलहाल वो अपनी अगली मेगा फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
विवेक ओबेरॉय का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कोई इसे फिलॉसफिकल बात बता रहा है, तो कोई इसे शाहरुख के फैंस के लिए ताना मान रहा है. एक यूजर ने लिखा- '2050 में भी लोग DDLJ देखकर प्यार करना सीखेंगे, शाहरुख को भूलना नामुमकिन है.' वहीं कुछ लोग विवेक की बात से सहमति जता रहे हैं कि वाकई समय सबसे बड़ा लेवलर है.
'मस्ती 4' में दिखेंगे एक्टर
विवेक पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन ओटीटी और बिजनेस में एक्टिव हैं. हालांकि अब वह 21 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'मस्ती 4' में नजर आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वो अब सिर्फ अच्छी स्क्रिप्ट के लिए काम करते हैं, स्टारडम के पीछे नहीं भागते. बहरहाल विवेक का यह बयान बॉलीवुड में नई बहस छेड़ गया है- क्या सचमुच सुपरस्टार्स अमर नहीं होते? या शाहरुख खान जैसे आइकॉन को समय भी मिटा नहीं पाएगा?