Vivek Oberoi Aishwarya Rai Breakup: विवेक ओबरॉय और ऐश्वर्या राय कभी एक-दूसरे के हुआ करते थे इस बात को कौन नहीं जानता. विवेक कई मौकों पर अपने इस रिश्ते के बारे में बता चुके हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान विवेक ने एक बार फिर अपनी रिलेशनशिप्स को लेकर खुलकर बात की.
विवेक ने बताया कि ब्रेकअप के दर्द से बाहर आने के लिए उन्होंने कई लड़कियों के साथ कैजुअल संबंध बनाए, फिर एक रात कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने सब कुछ छोड़कर जीवन में स्टेबिलिटी लाने का मन बना लिया. निश्चित तौर पर विवेक ऐश्वर्या राय से अपने ब्रेकअप की बात कर रहे थे. ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद विवेक की जिंदगी में एक बड़ा डार्क फेज आया था.
विवेक ने Anas Boukhash के पॉडकास्ट में अपने पुराने रिलेशंस को लेकर बात की. विवेक ने कहा कि मैं ऐसा बंदा हूं जो या तो पूरी तरह किसी का है या जरा भी नहीं. मैं जिससे करता हूं पूरी शिद्दत से प्यार करता हूं लेकिन मेरे जैसे लोग हर्ट हो जाते हैं और जब मैं हर्ट हुआ तो बहुत अजीब हो गया.
ऐश्वर्या राय की ओर इशारा करते हुए विवेक ने कहा कि हर्ट होने के बाद कईलोग ऐसा रास्ता चुनते हैं जैसे वो होते ही नहीं, बनावटी बन जाते हैं. शुरुआत में तो बहुत अच्छा लगता है. आप अपना सबसे ज्यादा रिझाने वाला रूप सामने रखते हैं और मैं भी वैसा ही कर रहा था.
विवेक ने कहा कि इससे ईगो किक मिलता था लेकिन मैं ईमानदार रहा. मैं ऐसा नहीं हूं कि किसी से कमिटमेंट कर उसे छोड़कर चला जाऊं. मैं साफ बात करता था कि मैं किसी सीरियस रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहता.
विवेक ने कहा कि उनकी कई कैजुअल गर्लफ्रेंड्स उनकी शादी में भी पहुंची थीं.
विवेक ने उस रात का भी किस्सा बताया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा कि 2009 की बात है, मैं 31 दिसंबर को गोवा में था और वहां एक इंटरनेशनल मॉडल से मिला. मेरी उससे कैजुअल रिलेशनशिप का चौथा दिन था. एक रात जमकर पार्टी करने के बाद मैं सो गया जब उठा तो उसका नाम भी मुझे याद नहीं आया.
मैं डर गया. मुझे बहुत अकेला और खालीपन महसूस हुआ. तब मुझे लगा कि ये सब नहीं करना है. उस लड़की के पास जाकर मैंने उससे कहा कि बहुत हो गया, मैं इन सबसे थक चुका हूं. मुझे स्पेस बनाना होगा और कुछ रिलय चाहिए. मैं डिटॉक्स होना चाहता था.
यह भी पढ़ें: टीवी पर पहली बार दिखाया जाएगा दीपिका-रणवीर सिंह की शादी का वीडियो, ऐसे देख सकते हैं आप