'कॉफी विद करण' का 8वां सीजन अगले शुक्रवार से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अगले शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. इस बार इस शो में पहली बार बॉलीवुड के फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी दिखाई देगी.
चूंकि यह एक चैट शो है इसलिए शो के जरिए दीपिका और रणवीर के फैंस को उनकी निजी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्सों का पता चलेगा. दीपिका और रणवीर के फैंस इस जोड़ी को इस शो में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इसके अलावा दीपिका और रणवीर के फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज इंतजार कर रहा है.
फैंस के लिए सरप्राइज ये है कि वे पहली बार रणवीर और दीपिका की शादी का वीडियो देख पाएंगे. खबर के मुताबिक, कॉफी विद करण शो में रणवीर-दीपिका की शादी की क्लिप चलाई जाएगी. ऐसा पहली बार होगा जब रणवीर-दीपिका की शादी की क्लिप टीवी पर चलाई जाएगी.
फैंस ने कपल की शादी की तस्वीरें और कुछ BTS क्लिप देखी हैं लेकिन दोनों की शादी का वीडियो अभी तक दुनिया
सामने नहीं आया है.
दीपिका और रणवीर की शादी 2018 में इटली की एक बेहद खूबसूरत लोकेशन पर हुई थी. इस शादी को इंडस्ट्री की सबसे आलीशान शादियों में गिना जाता है. दोनों की शादी को 5 साल बीत चुके है लेकिन आज भी लोग इन दोनों की शादी की वीडियो देखने को उतने की ऐक्साइटेड है जितने कि इस शादी में जाने को लेकर थे.
कॉफी विद करण के 7वें सीजन में करण जौहर ने सितारों की पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे. इस बार भी करण ऐसा ही कुछ कर सकते हैं. हालांकि इस बार कौन-कौन इस शो का मेहमान होगा, इसकी ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: दुर्गा पंडाल पहुंचीं काजोल का मोबाइल में था ध्यान, सीढ़ियां उतरे समय गिरने से बाल-बाल बचीं, देखें Video