Virat Kohli Mother Day Post: विराट कोहली इन तीन महिलाओं पर छिड़कते हैं जान, मदर्स डे पर पोस्ट शेयर कर दिखाई झलक

Virat Kohli Mother Day Post: मदर्स डे पोस्ट को लेकर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए. विराट ने अपनी मां, सास और पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीरें साझा कीं, लेकिन कुछ नेटिजन्स ने इसे अनुष्का-केंद्रित बताकर उनकी आलोचना की.

Imran Khan claims
Social Media

Virat Kohli Mother Day Post: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए, इस बार उनकी मदर्स डे पोस्ट को लेकर. रविवार को मदर्स डे पर विराट ने अपनी मां, सास और पत्नी अनुष्का शर्मा की तस्वीरें साझा कीं, लेकिन कुछ नेटिजन्स ने इसे अनुष्का-केंद्रित बताकर उनकी आलोचना की. हालांकि, उनके फैंस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, 'जिंदगी का आनंद लो, दयनीय सोच छोड़ो.'

विराट ने अपनी मदर्स डे पोस्ट में तीन तस्वीरें साझा कीं: पहली में अनुष्का अपने बच्चों (वामिका या अकाय) के साथ बगीचे में टहलती दिखीं, दूसरी में विराट की अपनी मां के साथ बचपन की तस्वीर थी, और तीसरी में अनुष्का अपनी मां के साथ थी. 

मदर्स डे पर अनुष्का शर्मा की पोस्ट

अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'सभी माताओं को मदर्स डे की शुभकामनाएं. मैं एक मां का बेटा हूं, एक मां ने मुझे बेटे की तरह अपनाया, और एक मां को हमारे बच्चों के लिए प्यार करने वाली, मजबूत मां के रूप में देखा. हम हर दिन तुमसे और प्यार करते हैं @anushkasharma.' 

ट्रोलर्स ने लगाए आरोप

इस हार्दिक पोस्ट के बावजूद, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट पर निशाना साधा. एक यूजर ने ट्वीट किया, 'वाह, विराट ने मां की फोटो दूसरी स्लाइड में डाली, बहुत भावुक हूं.' दूसरे ने लिखा, 'विराट हमेशा अनुष्का के बारे में पोस्ट करते हैं, मां को सिर्फ मदर्स डे पर याद करते हैं.' कुछ ने यह भी कहा कि विराट अपनी मां को उनके क्रिकेट करियर का श्रेय नहीं देते, जबकि अनुष्का को हर चीज का क्रेडिट जाता है. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'मदर्स डे मां और बेटे के रिश्ते के बारे में है, न कि पत्नी की तारीफ का दिन.'

सपोर्ट में उतरे कोहली के फैंस

विराट के फैंस ने ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया. एक फैन ने लिखा, 'मां की फोटो पहले नहीं डाली तो क्या हुआ? अनुष्का की तस्वीर न डालते तो भी लोग शिकायत करते. लोगों को बस प्रॉब्लम चाहिए.' दूसरे ने ट्वीट किया, 'इन कमेंट्स को पढ़कर लगता है कि लोग कितने दयनीय हो गए हैं. कोहली की पोस्ट में गलतियां ढूंढना शर्मनाक है.' एक यूजर ने समझाया, 'विराट और अनुष्का निजी जिंदगी में बहुत संयमित हैं. तस्वीरों का क्रम बेतरतीब होगा. अनुष्का को हर चीज के लिए दोष देना बंद करो, उन्होंने विराट की हर हार में साथ दिया.'

India Daily