menu-icon
India Daily

Vincy Aloshious: ड्रग्स लेकर सेट में गंदी हरकत करने वाले एक्टर का नाम लीक होने पर भड़की एक्‍ट्रेस, बताया क्यों नहीं बता रही थी नाम?

Vincy Aloshious: विंसी एलोशियस ने हाल ही में एक गंभीर मुद्दे को सामने लाया है. विंसी ने अपनी शिकायत में स्पष्ट रूप से अनुरोध किया था कि न तो एक्टर का नाम और न ही फिल्म का नाम सार्वजनिक किया जाए. फिर भी, जानकारी लीक होने से वह हैरान हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vincy Aloshious
Courtesy: Social Media

Vincy Aloshious: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने हाल ही में एक गंभीर मुद्दे को सामने लाया है. उन्होंने एक को-एक्टर पर फिल्म सेट पर शराब के नशे में दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. विंसी ने अपनी शिकायत एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) में दर्ज कराई थी, लेकिन उनकी प्राइवेसी तोड़ने पर उन्होंने हैरानी और निराशा व्यक्त की.

विंसी ने अपनी शिकायत में स्पष्ट रूप से अनुरोध किया था कि न तो एक्टर का नाम और न ही फिल्म का नाम सार्वजनिक किया जाए. फिर भी, जानकारी लीक होने से वह हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि शिकायत कैसे लीक हुई. मैंने शिकायत में साफ कहा था कि एक्टर का नाम और फिल्म का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. एक व्यक्ति की गलती से पूरी फिल्म या उसकी रिलीज प्रभावित नहीं होनी चाहिए.' विंसी का मानना है कि किसी एक व्यक्ति की गलती का खामियाजा पूरी फिल्म की टीम को नहीं भुगतना चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी मंशा किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

एक्ट्रेस का साथ देने आए सेलेब्स

जब यह मामला पहली बार सामने आया, विंसी अकेली थीं, लेकिन बाद में कई लोगों ने उनका साथ दिया. उन्होंने बताया, 'जब पहली बार यह मुद्दा उठा, तो मैं अकेली थी. लेकिन बाद में, कई लोग समर्थन में आगे आए. सभी फिल्म इंडस्ट्री संगठनों ने मुझसे संपर्क किया और मुझे कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में बताया.' इसके अलावा, फिल्म सेट पर मौजूद आंतरिक शिकायत समिति (ICC) ने भी उनसे संपर्क किया और शिकायत दर्ज करने का विकल्प दिया.

फिल्म सेट पर गरिमा की मांग

विंसी ने फिल्म सेट पर काम करने के माहौल को बेहतर करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा, 'मेरा उस व्यक्ति का नाम बताने या उसे सार्वजनिक रूप से उजागर करने का कोई इरादा नहीं है. मेरी एकमात्र मांग यह है कि फिल्म सेट पर गरिमा के साथ काम करने की अनुमति हो.'

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि फिल्म सेट पर धूम्रपान या दूसरी नशीले पदार्थों के उपयोग के लिए एक निर्दिष्ट क्षेत्र होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हर कार्यस्थल पर धूम्रपान के लिए एक निर्दिष्ट क्षेत्र होता है. लेकिन फिल्म सेट पर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. सबके सामने धूम्रपान करना उचित नहीं है. ऐसी चीजें ब्रेक के दौरान की जा सकती हैं.'

विंसी ने यह भी साफ किया कि उनकी मंशा एक्टर को काम से वंचित करना नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं इस बात पर ज़ोर देना चाहता हूँ कि अभिनेता को काम से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. वह प्रतिभाशाली है. मुझे उम्मीद है कि वह अपनी गलती सुधारेगा और आगे बढ़ेगा. हर किसी को अपनी गलतियों को सुधारने का मौक़ा मिलना चाहिए.'