विक्रम भट्ट की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने कमाई के तोड़े थे सारे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे भर-भरके नोट

बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक विक्रम भट्ट आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर में कौन-कौन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट आज 27 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ जितनी सुर्खियों में रही, उतनी ही उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. विक्रम भट्ट ने एक्शन से लेकर हॉरर तक कई जॉनर में कमाल दिखाया और कई फिल्मों के साथ इंडस्ट्री में नए रिकॉर्ड बनाए. उनकी कुछ चुनिंदा ब्लॉकबस्टर फिल्में ऐसी रहीं, जिन्होंने बजट के कई गुना कमाई की और दर्शकों का दिल जीता.

विक्रम भट्ट की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने कमाई के तोड़े थे सारे रिकॉर्ड

सबसे पहले बात 'गुलाम' (1998) की. आमिर खान और रानी मुखर्जी की ये एक्शन-ड्रामा फिल्म विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी थी. फिल्म में आमिर ने एक टपोरी और बॉक्सर सिद्धार्थ का रोल प्ले किया, जबकि रानी ने अलीषा का किरदार निभाया. 'आती क्या खंडाला' गाना तो आज भी हिट है. फिल्म का बजट करीब 7.2 करोड़ था और वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 20 करोड़ रहा. उस दौर में ये काफी अच्छी कमाई थी और फिल्म को हिट घोषित किया गया. 

बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे भर-भरके नोट

आमिर की परफॉर्मेंस और एक्शन सीक्वेंस ने इसे यादगार बनाया. फिर आती है 'राज' (2002) की बारी, जिसने हॉरर जॉनर को नए सिरे से जिंदा किया. डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की ये सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म विक्रम भट्ट की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म में एक कपल की कहानी है, जहां रहस्यमयी घटनाएं उन्हें परेशान करती हैं. बजट सिर्फ 5 करोड़ के आसपास था, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन 35-37 करोड़ तक पहुंचा. ये 2002 की टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल रही और ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साउंडट्रैक सुपरहिट रहा, खासकर 'जो भी कसमें' और 'अपके प्यार में' जैसे गाने. 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी हॉरर फिल्म बनी

'राज' ने बॉलीवुड में हॉरर को मेनस्ट्रीम बनाया और विक्रम भट्ट को हॉरर किंग का टैग दिलाया. राज 3: द थर्ड डायमेंशन (2012) ने तो कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बिपाशा बसु की वापसी वाली ये 3डी हॉरर फिल्म उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी हॉरर फिल्म बनी. फिल्म का बजट करीब 28 करोड़ था, लेकिन इंडिया नेट कलेक्शन 67-70 करोड़ और वर्ल्डवाइड 97-101 करोड़ तक पहुंचा. ये सुपरहिट रही और 3डी फॉर्मेट में रिलीज होने से थिएटर्स में खूब चली. स्टोरी में एक एक्ट्रेस की महत्वाकांक्षा और ब्लैक मैजिक का खेल था, जिसने दर्शकों को डराया भी और बांधे रखा.

विक्रम भट्ट की ये फिल्में न सिर्फ कमर्शियल सक्सेस रहीं, बल्कि जॉनर को नया रूप दिया. 'गुलाम' ने एक्शन को स्टाइलिश बनाया, तो 'राज' सीरीज ने हॉरर को प्रॉफिटेबल बनाया. उनकी फिल्मों में मजबूत स्क्रिप्ट, अच्छे गाने और परफॉर्मेंस का कमाल रहा. आज भी ये फिल्में फैंस के बीच पॉपुलर हैं.