नितेश तिवारी की 'रामायण' में विभीषण के रोल में नजर आएंगे विजय सेतुपति! इस दिन से होगी फिल्म की शूटिंग शुरू

Vijay Sethupathi: कैकेयी की करें तो इस रोल के लिए लारा दत्ता को साइन किया गया है. और अब इस फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आ रही हैं. 

Imran Khan claims

नई दिल्ली: नितेश तिवारी की सबसे बड़ी फिल्म 'रामायण' की कास्टिंग पर कई अपडेट्स सामने आ रहे हैं. फिल्म में राम का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं., वहीं मेकर्स ने सीता के लिए साई पल्लवी और रावण की भूमिका के लिए यश का नाम सेलक्ट किया है. इन सब के अलावा, मेकर्स ने हनुमान के रोल के लिए सनी देओल को चुना है. बात कैकेयी की करें तो इस रोल के लिए लारा दत्ता को साइन किया गया है. और अब इस फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आ रही हैं. 

फिल्म की कास्ट

'रामायण' की बात करें, तो यह फिल्म मार्च 2024 में फ्लोर पर आ सकती हैं जिसमें रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी.यह जोड़ी 1 मार्च से इस फिल्म की शूटिंग में लग जाएगी. वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म मई के अंत तक  पूरी हो सकती है. फिल्म के पहले पार्ट को 15 दिन में पूरा करेंगे. ऐसे में खबरों की मानें तो जुलाई तक 'रामायण: पार्ट वन' की शूटिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर डेढ़ साल और लगेंगे.

India Daily